Header Ads

ad728
  • Breaking News

    नगर पंचायतगोला के राहीवासियो ने किया जर्जर बिजली के तार बदलवाने की मांग


    जर्जर तार नही बदले गए तो कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा


    गोलाबाजार गोरखपुर17 सितम्बर।नगर पंचायत गोला के समाहित गांव बेवरी के वार्ड नंबर 3 में स्थित अंबेडकर गेट के पास पुराने हो चुके जर्जर बिजली के तार को लेकर नगर वासियों ने एक्स ई एन ओ पी श्रीवास्तव और एसडीओ राजेश कुमार से मिलकर जर्जर तारों को बदलवाने की मांग किया है  ।बताते चले कि इससे पूर्व भी वार्ड नंबर 3 के निवासी गणों ने इस जर्जर बिजली के तार को लेकर दो बार एसडीओ को पत्रक सौपकर  कर बदलवाने की मांग किया था लेकिन आश्वासन दिया गया था कि जल्द बदलवा दिया जाएगा।  अभी तक बदला नहीं गया बीती रात में अंबेडकर गेट के पास फिर से वही बिजली के तारें टूट कर गिर गया। ऐसे ही उन तारों को फिर से जोड़ दिया जाता है तो कभी भीयह तार टूट कर गिर सकते हैं और बड़ा हादसा हो सकता है।कुछ दिन पुर्व नगर पंचायत गोला में कई जगहों पर जर्जर बिजली के  तार हो टूटचुके हैं जबकि दुर्गा पूजा समिति के लोगों ने भी इस समस्या के समाधान की मांग संबंधित विभाग को पत्रक के माध्यम से कर चुके है।लेकिन अभी तक तार वैसे के वैसे ही हैं। नगर पंचायत के लोगों का कहना है कि इन बिजली के तारों को को जल्द से जल्द बदल दिए जाए जिससे   इस समस्या से निजात मिले। इस संबंध में एक्स ई एन श्री श्रीवास्तव से संपर्क न होने के कारण एसडीओ राजेश कुमार से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि इस समस्या का समाधान करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है हो सकता है कि दो-चार दिनों में बिजली का तार बदला जा सकता है। 
    इस अवसर पर प्रमुख रूप से अंजीत जायसवाल रणविजय सुधीर और  धर्मेंद्र दीपू नारायण ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारी गणों से मिलकर इस समस्या का समाधान की मांग किया है

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728