Header Ads

ad728
  • Breaking News

    खुलासा : पैथालॉजी संचालक से उसके साढ़ू ने ही मांगी थी रंगदारी, साढ़ू सहित तीन गिरफ्तार



     ब्रह्मपुर गोरखपुर। बाँसगाँव सन्देश। झंगहा थानाध्यक्ष राजेन्द्र मिश्र थानाध्यक्ष झंगहा मय फोर्स एवं एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त गठित टीम के अथक प्रयास से दिनांक 25.09.2022 को मु0अ0सं0 373/2022 धारा 387/506/307/34 भादवि से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभियुक्तगण जितेन्द्र गुप्ता पुत्र गंगा प्रसाद गुप्ता निवासी जमुनहा लुअठही थाना रूद्रपुर जनपद देवरिया उम्र 40 वर्ष, राकेश निषाद पुत्र अदालत निषाद निवासी सरहसव थाना रूद्रपुर जनपद देवरिया उम्र 28 वर्ष व पन्नेलाल यादव पुत्र धामा यादव निवासी झलावा थाना रूद्रपुर जनपद देवरिया उम्र 26 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । दौरान गिरफ्तारी अभियुक्तगण द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने के नियत से देशी तमंचे से फायर किया गया । जिसके सम्बन्ध में अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुध्द मु0अ0स0 383/2022 धारा 307/34 भादवि पंजीकृत किया गया । अभियुक्त जितेन्द्र गुप्ता के पास से एक अदद देशी तमन्चा 315 बोर , 02 चक्र जिन्दा कारतूस 01 चक्र खोखा कारतूस .315 बोर की बरामदगी की गयी । बरामदगी के अधार पर अभियुक्त जितेन्द्र गुप्ता उपरोक्त के विरुध्द मु0अ0स0 384/2022 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।



     घटना का आवरण के दौरान बताया गया कि अभियुक्त जीतेन्द्र गुप्ता, राकेश निषाद, पन्नेलाल यादव उपरोक्त व गौतम गौंड़ पुत्र निर्मल निवासी बरवा पट्टी थाना खामपार जिला देवरिया व सतीश निषाद पुत्र चन्द्रिका निवासी लक्ष्मीपुर लुवटही थाना रूद्रपुर जनपद देवरिया योजनाबद्ध तरीके से जितेन्द्र गुप्ता उपरोक्त ने अपने साढू डा0 सन्तराज गुप्ता पुत्र रामबिलास गुप्ता निवासी गोबड़ौर चौराहा थाना झंगहा जनपद गोरखपुर को मोबाइल से धमका कर 20 लाख रूपये रंगदारी मांगने की योजना बनाई । जेल में रहने के दौरान सम्पर्क में आये साथी रामगोपाल जायसवाल पुत्र सत्यप्रकाश निवासी सुदामापुर थाना बजीरगंज जिला गोंडा से योजना बताकर रंगदारी के रूपये मिलने पर हिस्सेदारी की बात बता कर अपाची बाइक लिये तथा विनय यादव पुत्र सोहन यादव निवासी बनसत्ती बेलकुन्डा थाना रूद्रपुर जनपद देवरिया को उपरोक्त मकसद बताकर तमन्चा कारतुस लिये तथा उक्त योजना अनुसार जितेन्द्र गुप्ता उपरोक्त अपने साथी गौतम उपरोक्त द्वारा उपलब्ध करायी गयी सिम मोबाइल नं0 8957479244 से अपने साढू डा0 सन्तराज गुप्ता के मोबाइल नं0 9956748734 पर फोन कर जान से मारने की धमकी देकर 20 लाख रूपया रंगदारी मांगने की बात दिनांक 08.09.2022 की रात्रि में कहा । रंगदारी 20 लाख रूपया डा0 के द्वारा न देने पर डा0 एवं उनके परिवार को और अधिक भयभीत करने के लिए जीतेन्द्र गुप्ता उपरोक्त नें अपाची बाइक व तमन्चा उपरोक्त अपने साथी पन्नेलाल यादव, सतीश व गौतम उपरोक्त को देकर डा0 को तमन्चे से मारने की बात बताने के अनुसार दिनांक 16.09.2022 की सायं साथी गौतम उपरोक्त के द्वारा डा0 के घर पर डा0 के उपर जान लेवा फायर कराया। परन्तु फायर सयोग बस डा0 के घर के पास खड़ी गाड़ी पर लगी तथा दिनांक 20.09.2022 को जितेन्द्र गुप्ता उपरोक्त अपने साडू डाक्टर से पुनः रूपये रंगदारी की मांग की तथा रंगदारी के रूपये जनपद देवरिया थाना रूद्रपुर बार्डर के समीप ग्राम हरैया झिरझिरवा टोले के पास रूपये आदान प्रदान की बात पर दिनांक 20.09.22 को पूर्व से लगी पुलिस पार्टी के द्वारा उपरोक्त बदमाशो की घेरा बन्दी करने पर बदमाश पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए मौके से अपाची गाड़ी छोड़कर भाग निकले उक्त अपाची गाड़ी के नम्बर के माध्यम एवं इलेक्ट्रानिक सर्विलान्स के आधार पर जीतेन्द्र गुप्ता उपरोक्त का नाम प्रकाश में लाकर अभियुक्तगण उपरोक्त की गिरफ्तारी की गयी । 

    अभियुक्त जितेन्द्र गुप्ता वादी का सगा साढू है व कुछ दिन पूर्व जेल से छूटकर आया है इसके द्वारा ही यह पूरा षड़यंत्र रचा गया व जेल मे निरुद्धी के  समय सम्पर्क मे आये राम गोपाल व गौतम व अपने अन्य साथियों के साथ यह घटना कारित की गयी ।

    अभियुक्त राकेश निषाद देवरिया मे मेडिकल स्टोर की दूकान चलाता है व इस गिरोह के अन्य साथियो के मिलने का स्थान इसकी दूकान है यह अपराधी फिरौती के पैसे लेने के लिए जितेन्द्र के साथ आया था।

    अभियुक्त पन्नेलाल उपरोक्त जितेन्द्र व राकेश से पूर्व से परिचित है व वादी की गाड़ी पर फायरिंग करने अथवा फिरौती लेने के लिए आते समय घटना  मे सम्मिलित रहा । गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल व एसओजी की संयुक्त टीम में
    थानाध्यक्ष झंगहा राजेन्द्र मिश्र, उ0नि0 आलोक राय, उ0नि0 शुभम श्रीवास्तव, का0 विकास सिंह, कां0 सूरज यादव, उ0नि0 मनीष कुमार यादव एसओजी / स्वाट टीम प्रभारी, हे0का0 राज मंगल सिंह, हे0का0 राम इकबाल राव, हे0का0 अरूण खरवार, का0 करूणा पति तिवारी,  का0 रणवीर प्रताप सिंह व का0 रवि चौधरी शामिल रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728
    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728