Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सामाजिक जागरुकता की द्योतक है मीना : अमित




    गोला गोरखपुर गोला ब्लाक अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय मदरहा पर मीना दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में यूनिसेफ द्वारा घोषित 24 सितम्बर मीना दिवस के रूप में "पावर एंजिल" बालिका मीना का जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक केक काटकर मनाया गया। इस अवसर पर मीना के किरदार पर प्रकाश डालते हुए प्रधानाध्यापक अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि मीना बालिका शिक्षा और जागरूकता के लिए समर्पित एक काल्पनिक कार्टून कैरेक्टर है और यह एक ऐसी लड़की है, जिसके मन में उमंग, उल्लास, सहानुभूति व सहायता का भाव होता है और तोता उसका प्यारा दोस्त होता है तथा मीना के किरदार द्वारा जो कहानियाँ बच्चों के लिए गढ़ी गयी है वो अंधविश्वास और रूढ़िवादिता के प्रति जागरूक करने वाली है।जिसका उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य,पोषण, स्वच्छता के प्रति जागरूकता, आत्मसम्मान,आत्मविश्वास, व्यक्तित्व का विकास व सहयोग की भावना को विकसित करना है। मीना के जन्मदिन मनाने का उद्देश्य बालिकाओं की शिक्षा पर जोर,ल़िंग भेद मिटाना अर्थात समान अवसर उपलब्ध कराना,मित्रवत व्यवहार करना,और बाल मित्र समाज का निर्माण करना है।इस अवसर पर विनयकान्त शर्मा, शिखा प्रजापति,शिक्षामित्र विद्याभूषण दास व रसोईया सुमित्रा,मालती और संगीता देवी उपस्थित थी।*

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728