Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सिपाही ने धूमधाम से चढ़वाया तिलक अब शादी करने से किया इनकार

    *सिपाही ने धूमधाम से चढ़वाया तिलक अब शादी करने से किया इनकार*
    -----------------------------------
    *पीड़ित ने एसएसपी से मुलाकात कर न्याय की लगाई गुहार*
    ---------------------------------
    *एसएसपी ने पीड़ित युवती को न्यायोचित न्याय  देने का दिया भरोसा*
    ------------------------------
    *2018 बैच का सिपाही अक्टूबर 2021 में कर चुका है शादी*
    -------------------------------
    *तिलक में 8 लाख नगद ले चुका है सिपाही*

    *गोरखपुर।* बड़े ही धूमधाम के साथ शाहपुर थाने में तैनात सिपाही बलिया निवासी सोनू यादव ने अपने व अपने परिवार की रजामंदी से देवरिया निवासिनी काल्पनिक नाम आशा यादव से शादी आठ लाख रुपए व एक फोर व्हीलर में तय किया दिसंबर माह में शादी होनी थी शादी नजदीक आने पर सिपाही ने शादी करने से किया इनकार। आज मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पीड़ित आशा यादव अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पहुंच कर आप बीती कहानी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर से मिलकर बताई की शाहपुर थाने में तैनात अब पुलिस लाइन में सोनू यादव शादी का झांसा देकर पूरे रीति रिवाज के अनुसार सगे संबंधियों व रिश्तेदारों की मौजूदगी में फलदान व तिलक का अपने घर पर आयोजित कर तिलक  में आठ लाख रूपये नगद लिया दिसंबर माह 2022 में शादी होना सुनिश्चित हुआ था अब एक हफ्ता पहले 2018 बैच के कांस्टेबल सोनू यादव ने शादी करने से इनकार कर दिया कि हम शादीशुदा हैं हमारी शादी अक्टूबर 2021 में हो चुकी है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने पीड़ित युवती व परिवार के अन्य सदस्यों की बातों को गंभीरता से सुन कर  कहा कि जांच करवाने के बाद आप लोगों को न्याय उचित न्याय मिलेगा। जब 2018 बैच का कांस्टेबल सोनू यादव अक्टूबर 2021 में शादी कर लिया था तो पुनः जून 2022 में अपने सगे संबंधियों व रिश्तेदारों की मौजूदगी में फलदान व तिलक चढ़वाने का क्या ओचित्य रहा पीड़ित युवती ने एसएससी से कहा कि हम जब भी शादी करेंगे तो कांस्टेबल सोनू यादव के साथ ही करेंगे क्योंकि सोनू हमारे साथ राते बिता चुका है अगर सोनू शादी नहीं करता है तो हम समाज में मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे एसएसपी ने पीड़ित युवती को न्याय उचित न्याय देने का भरोसा दिया पीड़ित युवती व उसके परिवार के सदस्य संतुष्ट होकर अपने घर वापस चले गए कांस्टेबल के ऊपर कारवाई तो होना सुनिश्चित है जांच रिपोर्ट आने के बाद।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728