Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सहजनवा तहसील क्षेत्र में डूबते सूर्य को अरग देती हुई छठब्रति महिलाएं


    गोरखपुरसहजनवा तहसील क्षेत्र मे छठ पर्व पर डूबते सूर्य को अर्रघ देती व्रती महिलाएं सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।सहजनवा तहसील अंतर्गत सभी गांव के पोखरा के किनारे छठ व्रत की महिलाएं डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देती हुई पूरे तहसील क्षेत्र में चहल पहल का माहौल बना रहा ः।सहजनवा थाने चौराहे के बगल में सभासद गिरीश यादव केशवपुर लक्ष्मण प्रसाद पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में चेयरमैन प्रतिनिधि नागेंद्र सिंह ने अपने सभासदों के साथ मिलकर व्यवस्थाएं की ।ब्लाक प्रमुख पाली शशी प्रताप सिंह वीरेंद्र निषाद प्रधान भड़सार प्रेमचंद यादव प्रधान कुआंबार पिपरौली ब्लाक प्रमुख दिलीप कुमार यादव सरैया के प्रधान गोविंद तेनुआ के प्रधान माने ही कनौजिया वसुधा के मोनू साथीपार के प्रधान मान सिंह जैयपुर के प्रधान नगमा के प्रधान गंगा सिंह छपिया के प्रधान काली प्रसाद सिंह वीडिओ पिपरौली बनगावां के प्रधान सभासद मनोज जायसवाल भैसला के प्रधान सुरेश कोदरी के प्रधान मटियारी के प्रधान पूरे तहसील क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान थाना अध्यक्ष हरपुर बुदहट थाना अध्यक्ष गिड़ा थाना अध्यक्ष सहजनवा उप जिला अधिकारी सुरेश राय सहजनवा आदि सभी लोगों ने अपने अपने स्तर से अपने ग्राम पंचायत तहसील क्षेत्र थाना क्षेत्र में अनुशासन व्यवस्था एवं स्वच्छता सफाई करते हुए आज शाम को डूबते सूरज को व्रती महिलाओं ने अनुशासन में रहते हुए जल अर्पित की प्रशासन के लोग व्यवस्थाओं में लगे हुए थे कि किसी प्रकार की असुविधा ना उत्पन्न हो।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728