Header Ads

ad728
  • Breaking News

    पानी कम होते ही विद्युत आपूर्ति हुई चालू


    गोला गोरखपुर बांसगांव संदेश
    गोला उपनगर स्थित विद्युत उपकेंद्रों से सोमवार को पूर्णरूप से आपूर्ति बहाल हो गई। जिसमें कस्बा सहित क्षेत्र के लगभग 135 गांव के लोगों को राहत मिली है। 
       बताते चले कि   बीते 13 अक्टूबर को सरयू नदी के बाढ़ का पानी कस्बा स्थित ग्रामीण विद्युत उपकेंद्र व तहसील विद्युत उपकेंद्र में भर गया। जिससे स्विचयार्ड आदि डूब गया। जिसके कारण पहले ग्रामीण क्षेत्र की बाद में तहसील उपकेंद्र से आपूर्ति बंद हो गई। जिससे आमजन का बुराहाल हो गया। बीते शनिवार को सायंकाल अधीक्षण अभियंता ग्रामीण रमेश श्रीवास्तव व अधिशासी अभियंता संतोष कुमार ने विद्युत उपकेंद्र का निरीक्षण किया और मौके पर उपस्थित सहायक अभियंता राजेश प्रसाद से कहा कि सरयू नदी का जलस्तर घट रहा है। पंप लगवाकर उपकेंद्र में से पानी निकलवाइए। उसके बाद जेई रणविजय बिंद ने अपने सभी कर्मचारियों को लेकर तत्काल पंप से पानी निकलवाना शुरू कर दिया। रविवार को जैसे ही तहसील विद्युत उपकेंद्र से पानी निकला तुरंत टेस्ट टीम के सहायक अभियंता हेमवंत उपाध्याय व मदन कुमार ने कर्मचारियों से इंकमिंग और आउटगोईंग पैनलो को साफ कराकर व्लोवर से हीट कर नमी समाप्त कर तहसील उपकेंद्र से आपूर्ति बहाल कर दी और सोमवार को दोपहर में ग्रामीण विद्युत उपकेंद्र से भी आपूर्ति बहाल कर दिया। मुख्य अभियंता आशू कालिया ने भी उपकेंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728