Header Ads

ad728
  • Breaking News

    आईजीएल के बिजनेस हेड एसके शुक्ल द्वारा अटल अरण्य वन का हुआ लोकार्पण

    गोरखपुरआईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल द्वारा अटल अरण्य वन का किया गया लोकार्पण। सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।आज इण्डिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल द्वारा गीडा के ग्रीन बेल्ट में अटल अरण्य वन का लोकार्पण किया और कुछ दिन पहले ही इस उपवन में मुख्य विकास अधिकारी श्री संजय कुमार मीणा एवं जिला वन अधिकारी श्री विकास यादव ने सयुंक्त रूप से वृक्षारोपण करके शुभारंभ किया था , इसके साथ पीएफ इंस्पेक्टर अनुनव श्रीवास्तव ने भी इसमें पौधरोपण किया था। इस वन की खास बात यह होगी की यह पूर्ण रूप से वन्य जीव जंतुओं एवं पक्षियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। प्रबंधक प्रशासन एवं जनसम्पर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया की इस वन में तक़रीबन चार सौ पौधे लगाए गए है और सभी पौधों का प्रतिदिन निगरानी की जाती है और सहायक उद्यान अधिकारियो से भी निरिक्षण कराया जाता है। बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने बताया कुछ माह में ये पौधे अपने आकर में आ जायेगे और इस क्षेत्र को शुद्ध वायु प्रदान करेंगे तथा इसके साथ ही उन्होंने बताया की अभी एक माह पूर्व ही परिसर में पच्चीस हजार पौधे मियावाकि पद्धति से पौधरोपण कराया गया है, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आत्मा नंद सिंह ने बताया की पिछले सप्ताह में केंद्रीय पर्यावरण के वैज्ञानिक डॉ एके त्रिपाठी और गोरखपुर वन विभाग की टीम ने आकर सभी पच्चीस हजार पौधे की जाँच भी किया था और इस पुनीत कार्य हेतु आईजीएल का अभिननन्द भी किया था और इस अटल अरण्य वन का फोटो भी ले गए थे और इस वन को देखकर बहुत प्रसन्न थे। उक्त कार्यक्रम में आईजीएल के टीपी शर्मा,अजित त्रिपाठी,शैलेसचंद ,एके चतुर्वेदी,लखन द्विवेदी ,अखिलेश शुक्ल ,बाबूराम , शब्बीर अहमद , पेंटर डा संजय पासवान इत्यादि।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728