Header Ads

ad728
  • Breaking News

    बाढ़ पीड़ितों के लिए चन्द्रांश फाउंडेशन ने किया भोजन की व्यवस्था




    गोला गोरखपुर    बांसगांव संदेश             सरयू नदी के बढ़ते हूए पानी से नगर पंचायत गोला के आस पास सटे हुए गांव में पूरी तरह पानी के जलमग्न हो जाने के कारण बाढ़ पीड़ितों को भारी कठिनाइयो का सामना करना पड़ रहा है।आम जन जन जीवन पूर्ण रूप से अस्त व्यस्त हो चुका है।जिससे लोगो को खाने और रहने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।इस समस्या को देखते हुए नगर पंचायत गोला में कार्य कर रही चन्द्राश फाउंडेशन की टीम ने जगह जगह पहुंच कर लोगो का हाल जाना और उनके रहने खाने की व्यवस्था करने की कोशिश किया चन्द्राश फाउंडेशन की टीम ने लोगो के सहयोग से ग्राम बिसरा परनई और कोहना गाँव में पहुंच कर व कैम्प लगा कर 2000 लोगो के बीच पूरी भोजन पानी दवा महिलाओ के लिए सेनेटरी पैड केला और बिस्कुट का पैकेट वितरण किया गया।वही  33/11 उपकेंद्र गोला में पानी भर जाने के कारण विधुत आपूर्ति भी बाधित हों गई थी ।पूरा क्षेत्र अंधेरे में डूबा पड़ा हुआ है। संस्था के अध्यक्ष पंकज कुमार गुप्ता ने कहा की हम और हमारी संस्था अपनी तरफ से पीड़ितों की हर संभव मदद के लिए लगी हुई है।मुख्य रूप से फाउंडेशन के सदस्य उपाध्यक्ष रजत वर्मा सचिव परशुराम(राज)सोनकर कोषाअध्यक्ष मुकेश जायसवाल महामंत्री आकाश अग्रवाल शमीम अहमद रामबाबू जायसवाल मनीष जायसवाल संदीप मोदनवाल नीरज मौर्या किसन वर्मा चंद्रभान छोटू वर्मा बबलू यादव अनिकेत प्रजापति संतोष चौरसिया जीतेन्द्र यादव अभिषेक(पुष्कर यादव) अजय राव आकाश बलराम सहित आदि लोग सहयोग में शामिल रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728