Header Ads

ad728
  • Breaking News

    पी एच इंटरनेशनल स्कूल पर रंगोली एवम क्राफ्ट प्रतियोगिताक आयोजन हुआ सम्पन्न



    गोला गोरखपुर !
    बांसगांव संदेश! 
    गोला तहसील क्षेत्र के उरुवा ब्लॉक के कुशलदेईया में स्थित पी एच इंटरनेशनल स्कूल पर सांस्कृतिक सप्ताह के अंतर्गत आज रंगोली और क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
    जिसमे कक्षा 12 के बच्चो ने इको फ्रेंडली रंगोली बनाकर सबका मन मोह लिया इस में श्रृष्टि यादव, अनामिका, सेजल, नूर , अवंतिका गिरी, अंकिता, श्वेता यादव , शेफाली रही।।इसके अलावा प्रथम पुरस्कार कक्ष 9 के बच्चो ने जीता।। इस में रोहित, सोनी, नंदिनी , अरिशा , अंशिका ,अशिफा और शैली रही 
    द्वितीय पुरस्कार कक्ष 9 की बच्चे अंशिका, वसुंधरा, अदिति, सौम्या यादव, कौशिक रहे ।तृतीय स्थान पर पलक , बिट्टू यादव और अंकिता कक्षा 8 के बच्चो ने जीता।।
    कक्ष 6 के बच्चो ने अनन्या, आराध्या, ज्योति, एकरा, समीक्षा ने मुख्य द्वार पर शानदार रंगोली बनाकर सबका स्वागत किया।
    कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक मनोज उमर ने  मां सरस्वती के चित्र पर  माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया।।
    मुख्य निर्णायक  में प्रवीण श्रीवास्तव, महिप श्रीवास्तव के साथ शिक्षक गणों में हरिमोहन त्रिपथी, संजय , चतुर्भुज पांडे,  जास्मिन व दीपक कश्यप रहे।
    विजेताओं को मेडल व प्रशाति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
    इस अवसर पर प्रमुख रूप से शिक्षक सत्यानंद , किसन शाह, रमेश , मधु , राधिका सिंह , चंद्रा श्रीवास्तव , प्रिया, पूजा , अनामिका , प्रीति सलेहा , अंजू , काजल जैनब और सीमा सिंह रहे।
    विद्यालय के प्रधानाचार्य  जान पीटरसन ने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दी।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728