Header Ads

ad728
  • Breaking News

    आमी नदी की बाढ़ ने चाँदबारी संत कबीर नगर मार्ग को किया अवरुद्ध

    गोरखपुरआमी नदी की बाढ़ ने चांदबारी संत कबीर नगर मार्ग को किया अवरुद्ध सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश पाली विकासखंड के पश्चिमांचल का अन्तिम गांव रानूखोर तथा संत कबीर नगर के अजगईबा घाट के बीच बाढ़ के कारण सड़क टूटने से सवारी गाड़ियों का आवागमन रुक गया है। असमय से आई बाढ़ ने आम जनमानस को तबाह कर दिया है।जहां किसानों की पकी हुई फसलें बर्बाद हो गईं वहीं दूसरी तरफ आम जनमानस के आवागमन को भी रोक दिया है।बाढ़ के कारण सड़क टूटने से रानूखोर तथा अजगईबा के बीच सवारी गाड़ियों का आवागमन रुक गया है। लोगों को संतकबीरनगर जाने के लिए हाइवे के रास्ते जाना पड़ रहा है।चांदबारी से संतकबीरनगर की दूरी लगभग 7 कि.मी है। नवसृजित नगर पंचायत घघसरा से संत कबीर नगर की दूरी लगभग 14 किलोमीटर है। घघसरा से संत कबीर नगर जाने वाले लोगों को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। विद्यालय के वाहनों जाना बंद हो गया है। क्षेत्र के लोगों की मांग है कि कटे हुए सड़क पर पुलिया का निर्माण कर दिया जाता तो भविष्य में आवागमन नहीं रुकता।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728