Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गगहा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।परिजन निराश होकर घर लौटे तत्कालिक व्यवस्था का अभाव

    मेडिकल कालेज ने लखनऊ के लिए किया रेफर
    परिजन निराश होकर मरीज को घर लेकर चले आए

    विकलांग लड़की को सोते वक्त शनिवार को पागल
     कुत्ते ने बुरी तरह से काटा था परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गगहा ले गए थे हालत गंभीर देखकर जिला अस्पताल रेफर किया गया था
    गगहा गोरखपुर बांसगांव संदेश। गगहा क्षेत्र के ग्राम डेमुसा निवासी  नेबूलाल गुप्ता के 25 वर्ष कि लड़की  प्रेमवता जो पूरे शरीर से विकलांग है हर समय चारपाई पर लेटी रहती है सभी क्रिया कर्म चारपाई पर ही करती है रोज़ की भांति दरवाजे पर शनिवार को 11 बजे दिन को चारपाई पर लेटी थी घर के सदस्य घर के अन्दर थे।  कहीं से  कुत्ता आया और  चेहरे  और कमर पर बुरी तरह से काटकर घायल कर दिया कराहने की आवाज सुनकर  लोग आये कुत्ता भाग गया  घायल लड़की को  समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गगहा लाया गया जहां हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था लेकिन जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया जब परिजन घायल लड़की को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे तो वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ के लिए रेफर कर दिए तत्कालिक व्यवस्था ना होने के कारण परिजन घायल लड़की को लेकर वापस घर चले आए परिजनों का कहना है कि मेरे पास कोई व्यवस्था नहीं है की तत्काल में लखनऊ जाकर इलाज करा सकूं ।घायल लड़की के भाई ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद के लिए गुहार लगाई है। 
     ग्रामीणों का  कहना वह पागल कुत्ता लगभग 50 लोगों को काट चुका था। ग्रामीण आक्रोशित होकर शनिवार शाम पागल कुत्ते को मार डाले।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728