Header Ads

ad728
  • Breaking News

    उल्टी व दस्त की बिमारी से एक ही परिवार के दो मृत्यु, दो गंभीर



    परिजनों ने लगाया स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप

    भलुअनी, देवरिया।  भलुअनी विकास खंड कार्यालय के समीप दक्षिण तरफ स्थित एक गरीब परिवार में कहर बनकर आई उल्टी व दस्त की बिमारी से सगे दो भाईयो की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर व देवरिया में इलाज के दौरान मौत हो गई।
    वही दूसरी तरफ मृतक भाईयो के दो सगे भाई व बहन देवरिया के एक प्राइवेट अस्पताल में जीवन व मौत के बीच जूझ रहे है।
    इस हृदय विदारक घटना से जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है वही कस्बे वासियों सहित इलाके में दहशत फैल गई है।
    मिली जानकारी के अनुसार कस्बा निवासी हृदेश पुत्र स्व० रामबदन विश्वकर्मा के घर 13 अक्टूबर 2022 दिन बृहस्पतिवार की शाम परिवार उल्टी व दस्त की बिमारी के चपेट में आ गया। सभी चारो पिडितों को तत्काल प्रभाव से स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया, जहाँ चिकित्सक ने सभी का प्रारंभिक उपचार कर सभी को मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान दूसरे दिन  6 वर्षीय आदर्श पुत्र हृदेश विश्वकर्मा की मृत्यु  हो गई। वही मृतक बालक के बडे भाई प्रिंस (20 वर्ष) को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया।  परिजन अभी सदमे में थे ही कि दो दिन बाद सोमवार को 20 वर्षीय प्रिंस पुत्र हृदेश की मौत इलाज के दौरान हो गयी।
    वही मृतक भाईयों के तीसरे सगे भाई कार्तिकेय (3 वर्ष) व बहन रंजना (13 वर्ष) को गंभीर हालत में देवरिया स्थित प्राइवेट अस्पताल में भरती कराया गया है। जहाँ दोनो की हालत गंभीर बनी हुई है।
     उल्टी दस्त की बिमारी  से हुए दो मौतो से कस्बावासियों सहित ग्रामीण अंचलो में भी दहशत फैल गई है।
      चर्चा है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा वर्तमान में बनते बिगडते मौसम के दौरान उत्पन्न विभिन्न बिमारियों के प्रति उदासीनता के कारण यह घटना घटित होने की जनता में आक्रोश व्याप्त है। उल्टी दस्त से काल कवलित हुए मृतक बच्चो की दादी बेवा बासमती देवी, माँ  मीरा देवी, पिता हृदेश, चाचा शिवनंदन व दयाशंकर सहित पूरे परिवार में रो रोकर बुरा हाल होने के साथ ही कोहराम मचा हुआ है। इनके दहाड़ से उपस्थित लोगों की भी आंखे नम हो गयी।
     बिमारी से ग्रसित परिजन स्वास्थ्य बिभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। और उनके चित्कार व दहाड़ से पूरा माहौल गमनीय हो गया। इस हृदय विदारक घटना की जानकारी पूरे कस्बे में आग की तरह फैलते ही ट्विंकल पाठक, संजय वर्मा, सुनिल जायसवाल, अक्षय गुप्ता, रमाकांत मद्धेशिया, संतोष मद्धेशिया, दिनेश गुप्ता के अतिरिक्त भारी भरकम लोग उपस्थित रहे। उपरोक्त घटना के बावत  मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवरिया डाँ. राजेश झा से मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर बात नही हो पाई।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728