Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गैलेंट फैक्ट्री में लगी आग ,करोड़ों का सामान जलकर खाक, हुआ हादसा


    गोरखपुरगोरखपुर की गैलेंट फैक्ट्री में लगी आग: करोड़ों का सामान जलकर खाक, 40 फिट उपर 'डेरिक स्क्रीन मशीन' फटने से लगी हुआ हादसा सहजनवा / गोरखपुर बांसगांव सन्देश।गीडा स्थित गैलेंट फैक्ट्री में गुरुवार की रात एक बड़ा हादसा हो गया। रात 8 बजे अचानक फैक्ट्री में आग लग गई। सूचना पाते ही पुलिस और फॉयर डिपार्टमेंट के सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फॉयर बिग्रेड की 6 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पर लिया। फैक्ट्री की जिस मशीन में आग लगी थी, उसे तत्काल बुझा दिया गया। जिससे कि आग फैक्ट्री के बाकी हिस्सों में नहीं फैल सकी। उधर, फैक्ट्री में आग बढ़ता देख जिले के बाकी फॉयर स्टेशनों से भी फॉयर बिग्रेड की गाड़ियां बुला ली गई। पुलिस का दावा है कि मजदूरों को सुरक्षित रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया है। आग पर काबू ​पाने के बाद फैक्ट्री में रेस्क्यू किया जाएगा। वहीं, घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई। मशीन में 40 फिट उपर लगी आग दरअसल, गीडा​ स्थित गैलेंट इस्पात (सरिया फैक्ट्री) है। गुरुवार फैक्ट्री में मजदूर काम कर रहे थे। तभी शार्ट सर्किट की वजह से फैक्ट्री की डेरिक स्क्रीन मशीन में (यह मशीन लोहे की प्लेट बनाती है) फट गई, जिससे कि मशीन में आग लग गई। वहीं, मशीन जमीन से करीब 40 फिट उपर होने की वजह से मजदूर किसी तरह कूदकर भाग गए, लेकिन आग की लपटे फैक्ट्री के अन्य हिस्सों में भी पकड़ ली। गीडा की 2 और गोरखपुर से 6 गाड़ियों ने बुझाई आग पहले तो मजदूरों ने खुद आग पर काबू पाने की कोशिश की और इस बीच फॉयर बिग्रेड को भी सूचना दे दी। सूचना पाते ही गीडा फॉयर स्टेशन की दो गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंच गई और आग कंट्रोल करने में जुट गई। इस बीच गोरखपुर स्टेशन से भी फॉयर बिग्रेड की 6 गाड़ियां पहुंच गई। सभी मजदूरों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। फैक्ट्री में रेस्क्यू जारी पुलिस के मुताबिक इस हादसे में करोड़ों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। हालांकि अभी नुकसान का सही आंकलन स्पष्ट नहीं है। फिलहाल पुलिस और फॉयर डिपार्टमेंट की टीम फैक्ट्री में रेस्क्यू कर रही है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728