Header Ads

ad728
  • Breaking News

    छठ पर्व पर धराधाम परिवार ने जलाया एक दिया शहीदों के नाम

    छठ पर्व पर धराधाम परिवार  ने जलाया एक दिया शहीदों के नाम

    कवि सम्मेलन में कवियों एवम लूटी वाहवाही



     बेलीपार  गोरखपुर
    आस्था के महापर्व छठ के शुभ अवसर पर एक तरफ जहां हजारों महिलाओं द्वारा क्षेत्र में स्थित  भस्मा मेला मैदान निकट तालाब में सूर्य को अर्घ देकर अपने इष्ट से सर्व कल्याण के लिए प्रार्थना की वही धराधाम इंटरनेशनल से जुड़े युवाओं द्वारा शहीदों के सम्मान एवम विश्व कल्याण  के लिए एक दिया शहीदों  के नाम पर कार्यक्रम आयोजित कर दीपोत्सव किया  गया जो काफी चर्चा में रहा। इस दौरान आयोजित  कवि सम्मेलन में कवियत्री एकता उपाध्याय एवम डॉ. एहसान अहमद ने अपनी रचना सुनाकर वाहवाही लूटी। ।विशिष्ट योगदान के लिए कोरोना जांच में विश्व विक्रम खिताब प्राप्त कोरोना योद्घा ऑनरेरी डॉ.विनय श्रीवास्तव ,पत्रकारिता के लिए मनोज यादव ,साहित्यिक योगदान के लिए डॉ एहसान अहमद,काव्य के लिए एकता उपाध्याय कवयित्री एवम प्रशांत पाण्डेय सेवा के लिए  सम्मानित किया गया।
    इस अवसर पर धराधाम इंटरनेशनल के प्रमुख  सौहार्द शिरोमणि डॉ सौरभ पाण्डेय , मनोज यादव महामंत्री गोरखपुर जर्नलिस्टस प्रेस क्लब ,शिक्षाविद डॉ. एहसान अहमद एवम एड गिरिजेश पाण्डेय ,उपनिरीक्षक दुर्गेश शुक्ला ने  कहा कि छठ  लोगो के आस्था का पर्व है ।जो लोगो मे धर्म एवम अपनी संस्कृति से जुड़ने के लिए निरन्तर प्रेरित करता है।कार्यक्रम का संचालन गुरु पाण्डेय ने किया।
    इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक गुरु पाण्डेय, दीपक पाण्डेय,गौतम पाण्डेय,समीर पाण्डेय,सिद्धार्थ पाण्डेय , साधू शरण यादव,मनीष जायसवाल, नीरज बाबा,किशन पाण्डेय युवा नेता  अभय नंदन पाण्डेय , गिरिजेश पाण्डेय,पाण्डेय,फणीश पाण्डेय,लक्ष्मी शंकर तिवारी,शम्भू शरण तिवारी,उमेश तिवारी ,सोमनाथ पाण्डेय धराधाम परिवार, यसवंत शर्मा गायक,पीयूष जायसवाल,हर्ष तिवारी मंटू जायसवाल, पंकज पाण्डेय,आदि का काफी योगदान रहा

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728