Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गांव में टूटे हुए खंभे दे रहे हैं मौत का दावत

    गोरखपुर*गांव में टूटे हुए खंभे दे रहे है मौत का दावत* इटार गांव में 11000 वोल्टेज तार जाने की वजह से गांव के लोग हमेशा डरे हुए रहते हैं सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश सहजनवा तहसील क्षेत्र पाली ब्लॉक स्थिति राजस्व गांव ईटार पांडे परशुराम नगर में टावर तक जाने के लिए गांव के बीचो बीच 11 हजार वोल्टेज की सप्लाई दौड़ी है एक वरसो के अंदर लगभग दो से तीन बच्चे और कुछ महिलाएं को 11वोल्टेज वाले खंभे से लाइन उतरने के कारण कई बार चपेट में आ गए उनकी हालत भी गंभीर हो गया था। इन्हें निकट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। पूरे गांव के लगभग का इनवर्टर, फ्रिज, टीवी ,पंखा, और मोटर जल जाने की वजह से भारी नुकसान का सामना करना पड़ा था, लेकिन बिजली विभाग के अफसरों का कहना था। 11000 वोल्टेज का तार गांव के टावर के पास गया है। जिसकी जिम्मेदारी टावर के कर्मचारियों का है लेकिन फिर भी बिजली विभाग कुछ लोगों ने गांव की विकट समस्या को देखते हुए जुगाड लगाकर मौके पर लाइट की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त कर दिए। लेकिन हम आपको बता दें कि आए दिन 11000 वोल्टेज के सप्लाई देने वाले ये नंगे तार हमेशा न किसी को अपना निशाना बनाने के लिए तैयार है आखिर बिजली समस्या को लेकर लोगों ने अपनी क्या राय रखी है ।


    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728