Header Ads

ad728
  • Breaking News

    नहर के पानी से बर्बाद हो रही है धान की फसल

    गोरखपुर*नहर के पानी से बर्बाद हो रही धान की फसल* सहजनवा गोरखपुर बांसगांव सन्देश।क्षेत्र में अक्टूबर माह में पिछले दिनों हुई तेज बारिश से खेतो में खड़ी फसल वैसे ही गिर कर खराब हो रही है। बची फसले नहर विभाग के अधिकारी एवम कर्मचारियों की लापरवाही से बर्बाद होने लगी है। नहर विभाग के अधिकारी जिम्मेदारी से भागते नजर आ रहे है। सन्तकबीरनगर जिले के मुखलिसपुर पम्प कैनाल से निकली देवरिया-कटसहरा के बीच बहने वाली बड़ी नहर के माइनर का पानी देवरिया,रामनगर,कटसहरा, चाँदपार के किसानो की फसलों को चौपट कर रही है। नहरों में लगातार पानी रहने के कारण खेतो में भी लबालब पानी भरा हुआ है, किसान पके हुए फसलों की कटाई नही कर पा रहे है ,किसानों ने कई बार नहर के अधिकारियों से पीड़ा बताई और नहर के पानी को बन्द करने की मांग की ,परन्तु कुछ नही हो सका। ग्रामीणो का आरोप है कि देवापार माइनर पर तैनात कर्मचारी मछली मारने के लिये नहर का फाटक खोल देता है। वही नहर विभाग के जेई सत्यवान कुमार का कहना है कि नहर में पानी बढ़ने का कारण बरसात का पानी है, गर्मी के समय सिंचाई के समय किसान नहरों को जगह जगह काट दिए थे, जिसका खामियाजा अब भुगतना पड़ रहा है, नहर में पानी छोड़ना बन्द कर दिया गया है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728