Header Ads

ad728
  • Breaking News

    छठ व्रतियों ने डूबते सूरज और उगते सूरज को अर्घ देकर की पूजा अर्चना

    गोरखपुरछठ व्रतियों ने डूबते सूरज एवं उगते सूरज को अध्र्य देकर की पूजा अर्चना सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।सहजनवा तहसील अंतर्गत विभिन्न पोखरे एवं नदियों पर छठ व्रतियों ने डूबते सूरज एवं उगते सूरज को अर्ग देकर विधि विधान से पूजा अर्चना किया ।इस दौरान कई स्थानों पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ था ।तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत सहजनवा केशवपुर पिपरा कालेसर राप्ती नदी पिपरौली जयतपुर भीटी रावत आनंदपुर आमी नदी मुण्डा कोडरा सुरस देवरिया सोनबरसा सीसवलीया बरईपारा डुमरी निवास नारंग पट्टी साथीपार छपिया तेंनुआ कालेश्वर सीहापार कोदरी भैसला खिरीडाड़ भडसार जगदीश पुर लुचुई खरैला पिपरौली आदि तहसील क्षेत्र के सभी गांव मैं डूबते सूर्य एवं उगते सूर्य को अध्ग देकर पूजा अर्चना की ।इस दौरान नदियों और पोखरों पर दीपदान किया। दीपों की रोशनी से नदियों के तथा पोखरो पर जगमगाहट रही है। पीपरा पोखरे पर पहुंचे उपजिलाधिकारी सुरेश राय को सभासद गिरीश यादव द्वारा गुलदस्ते देकर स्वागत किया। इस दौरान विधायक प्रदीप शुक्ला ब्लाक प्रमुख दिलीप यादव चेयरमैन प्रतिनिधि नागेंद्र सिंह राम प्रताप सिंह मनोज जयसवाल गोपाल गुप्ता रोहित शुक्ला रामनाथ यादव अजय यादव सुनील कुमार मिस्र मदन मुरारी बंसी यादव इंजीनियर रमेद्र मिश्रा ब्लॉक प्रमुख पाली शशि प्रताप सिंह मानसिंह प्रधान काली प्रसाद सिंह प्रधान मने ही कनौजिया गोविंद मोनू वीरेंद्र निषाद गुड्डू उपाध्याय सुरेश मनोज कुमार लक्ष्मण सभासद भप्सा भोला कुवाबार प्रधान आदि सहित अनेक प्रतिनिधि मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728