Header Ads

ad728
  • Breaking News

    राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत स्वच्छता जागरूकता की निकली रैली

    गोरखपुर*राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत निकली स्वच्छता जागरूकता रैली* *सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले पर्यावरण के नुकसान को बताया* सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश हरपुर बुदहट थांना क्षेत्र के चौसठ इंटर कॉलेज, लाल साहब नगर ,औराई (गोपीपुर) में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को संस्था के प्रबंधक प्रेम नारायण सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक श्रीकांत यादव के मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता करते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाली पर्यावरण को हानियों को अवगत कराया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक के द्वारा बैनर पोस्टर के माध्यम से नारों के द्वारा सिंगल यूज होने वाले प्लास्टिक के दुष्परिणामों को बताया गया। तत्पश्चात एक विशेष गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सूर्य प्रताप सिंह ने कहां की- 'प्लास्टिक के उपयोग से जहां एक तरफ लोग पानी आदि से अपने समानों का बचाव करते थे तो वहीं यह बिना वजन के होने के कारण सामान भी सहजता से ले जाने में काफी सहायक सिद्ध होने लगी। लिहाजा पन्नियों का बढ़ता चलन देश के लिए खतरनाक साबित होने लगा। आज हर घर में सैकड़ों की तदाद में पन्नियां आसानी से मिल जाएगी। लोग पहले बाजार से खरीददारी के लिए कपड़ों से बने झोले का उपयोग करते थे, लेकिन पन्नियों के बढ़ते चलने के कारण लोग खाली हाथ खरीददारी करने पहुंच जाते हैं और हर सामानों के लिए एक पन्नियां अपने घर ले आते हैं। घर में सामान का उपयोग होने के बाद उन्हीं पन्नियों के घर के आसपास फेंक देते हैं। जिससे जहां भी पन्नियां रहती है वहां की जमीन को बंजर कर देती हैं। यही पन्नियों को सड़ने में लगभग हजारों साल लग जाते हैं और जिस भी जगह ये पन्नियां रहती हैं उस जगह अनाज तो दूर मिट्टी को पानी भी सही तरीके से नसीब नहीं हो पाता हैं आज यह पन्नियां सबसे ज्यादा शहर के गलियों, घरों के पछिवाड़े में आसानी से देखने को मिल जाती हैं।. इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के अंजलि ,प्रतिभा, पलक ,महिमा, प्रियांशु, प्रीति, वंदना , गुड़िया ,कुमकुम, संजना ,प्रिया ,अवनीश तथा अनुज आदि स्वयंसेवक एवं सेविकाओं उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728