Header Ads

ad728
  • Breaking News

    आईजीएल के बिजनेस हेड एसके शुक्ल ने खरैला ग्राम में जाकर रामलीला के पात्रों को किया सम्मानित

    गोरखपुरआईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने खरैला ग्राम में जाकर रामलीला के पात्रो को किया सम्मानित। सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल आज सुबह सीधे दिल्ली से खरैला ग्राम पहुंचकर ग्राम समिति द्वारा आयोजित रामलीला मंचन के पात्रो का उत्साहवर्धन करते हुए ,मर्यादा पुरषोत्तम श्री राम, श्री लक्षमण और सीता माता का अभिनव करने वाले पात्रो से संवाद किया और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु तीनो कलाकारों को पुरष्कृत भी किया, इसके साथ ही रामलीला कमेटी को पांच हजार एक सौ रूपये का सहयोग किया और एक ट्रॉफी भी आईजीएल की तरफ से प्रदान किया गया। श्री एस के शुक्ल ने ग्रामीण कलाकारो का हौसलाअफजाई करते हुए कहा की जीवन में जो भी कार्य करो उसके लिए हमेशा ईमानदार बने रहो और अपना सर्वश्रेठ देने का प्रयास करो और गांव के नौजवानो से कहा की भारत सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा बड़े स्तर पर स्टार्टअप को सहयोग दिया जा रहा है आप सभी नौजवान है नौकरी की तलाश में नहीं बल्कि नौकरी देने हेतु समर्थवान बनिए और आपको स्टार्टअप खड़ा करने या आपके उत्पादों को बाजर तक पहुंचाने में आईजीएल सदैव आपके साथ रहेगा। प्रबंधक प्रशासन एवं जनसम्पर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने सभी कलाकारों को बधाई दिया और कहा की आप लोगो ने गांव की पहचान और माटी की सुगंध बनाये रखने में अपना अहम योगदान दे रहे हो और हमेशा इसी तरह गांव के नाम को रोशन करते रहिये। ग्राम प्रधान चन्दन सिंह ने आईजीएल के बिजनेस हेड से मिले सहयोग और आशीर्वाद हेतु आभार जताया और आईजीएल को गीडा क्षेत्र की सर्वश्रेष्ठ संस्था बताया। एस के शुक्ल दैनिक जागरण के पत्रकार द्रुगविजय सिंह और सक्षम न्यूज के पत्रकार ज्वाला निगम को भी अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया , दोनों पत्रकारों द्वारा सकारात्मक एवं निर्भीक पत्रकारिता करने हेतु सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में गौरव सिंह एवं भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे और बाबू राम सुनील यादव, शब्बीर अहमद इत्यादि रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728