Header Ads

ad728
  • Breaking News

    आईजीएल के बिजनेस हेड एसके शुक्ल ने जुडियान गांव में विशाल स्वास्थ्य शिविर का कराया आयोजन


    गोरखपुरआईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने जुड़ियांन गांव में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराया। सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल के नेतृत्व में कंपनी ने अपने पड़ोसी गांव जुडियान में शहर के सुप्रसिद्ध मित्तल आई हॉस्पिटल ,डिसेंट हॉस्पिटल एवं वैष्णवी मल्टीस्पेशीयलिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में दो दर्जन स्वास्थ्य कर्मियों सहित पांच सौ से अधिक ग्रामीणों से स्वास्थ्य परीक्षण एवं आखों की जांच कर उन्हे निःशुल्क चश्मा ,दवा के साथ अन्य विटामिन की दवाएं निशुल्क वितरित की गई। इस स्वास्थ्य शिविर में डॉ अंजनी तिवारी, डॉ अमित मित्तल, डॉ अजय सिंह,और इनके हास्पिटल के कुशल टीम इस स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित थी। स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन नवागत थाना निरीक्षक राकेश सिंह यादव, उपनिरीक्षक अजय यादव मय फ़ोर्स के साथ फीता काटकर किया और समापन आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल एवं इंस्पेक्टर जगमोहन राय ने किया। बताते चले कि इस स्वास्थ्य शिविर में मित्तल आई हॉस्पिटल की अत्याधुनिक आई चेकअप की मशीनों से ग्रामीणों की आंखों की जांच की गई और जांच में पाई गई बीमारियों के लिए महँगी आई ड्राप या आई कि मेडिसिन निःशुल्क दस दिनों की दी गई और डॉ अजय सिंह की तरफ से बीपी शुगर, और अन्य चिकित्सीय जांच की गई और बीमारियों से संबंधित सभी ग्रामीणों को दस दिनों की ब्रांडेड दवाएं मुफ्त में दी गयी, इसके साथ ही डॉ अंजनी त्रिपाठी जी ने सभी का मेडिकल परीक्षण किया और उच्च कोटि की मुफ्त में दवाएं दी और कहा कि कभी भी कोई समस्या आने पर आप हमारे हॉस्पिटल में आये हम आपका इलाज पैसे के अभाव में भी करेगे क्योंकि हमारा लक्ष्य हैं की अपना क्षेत्र स्वस्थ और शिक्षित रहे। इसके साथ ही सभी डॉक्टर्स की टीम ने आईजीएल के बिज़नेस हेड एस के शुक्ल की तारीफ किया और कहा कि निःसन्देह इस क्षेत्र के लिए आइजीएल वरदान है। नवागत थाना निरीक्षक महोदय ने कहा कि आइजीएल के मात्र संस्था है जो इस तरह के कार्यो को निरंतर करती रहती है और इसके लिए उन्होंने प्रबंन्धक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा एवं उनकी टीम को धन्यवाद दिया और ग्रामीणों से आह्वान किया कि कोई भी समस्या हो तो थाने पर आए या फोन करे पुलिस आपकी सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेगी। इस स्वास्थ्य शिविर में 150 लोगो के आंखों का परीक्षण हुवा और 352 अन्य चिकित्सीय जाँचे की गई, डिसेंट हॉस्पिटल 165 और वैष्णवी हास्पिटल 187 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया। प्रबंधक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने सभी लोगो का आभार व्यक्त किया और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आत्मा नन्द सिंह ने सफल मंच संचालन किया और सेवा का अवसर देने हेतु ग्रामीणों को धन्यवाद दिया। सहायक प्रबंन्धक अखिलेश शुक्ल ने जरूरत की सभी चीजें मुहैया कराई और डॉ कमलेश सिह ने सभी का पर्चा बनाया और सबको उनके बीमारियों के अनुसार काउंटर पर भेजा। उक्त कार्यक्रम में , वर्तमान सभासद यशवंत चौहान, पूर्व सभासद धर्मराज यादव, रंजीत सिंह जनार्दन सिंह सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भागीदारी कर इसे अभिनंदनीय प्रयास बताते हुए इंडिया ग्लाइकोल लिमिटेड की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728