Header Ads

ad728
  • Breaking News

    मच्छरों का प्रकोप बढ़ा, छिड़काव की मांग

    मच्छरों का प्रकोप बढ़ा, छिड़काव की मांग

    दवा का छिडकाव व फागिंग ना होने से लोगों में आक्रोश

     कौड़ीराम गोरखपुर। बरसात का मौसम बीतने को है इस बार बारिश भी काफी लेट हुई है। जगह-जगह जल जमाव होने से मच्छरों का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ रहा है। इस समय मलेरिया व डेंगू बुखार के मरीज काफी मिल रहे हैं फिर भी दवा का नाही छिड़काव हो रहा है नाही फागिंग हो रहा है। जब कि इस मद मे ग्राम पंचायतों में पर्याप्त धन उपलब्ध है। इसे ग्राम प्रधान की लापरवाही कही जाए या प्रशासन की। खंड विकास कार्यालय पर बैठे अधिकारी भी आंख मूंदे हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग भी तभी जागता है जब कोई भी बीमारी अपने चरम सीमा पर होती है। इस समय मच्छरों का प्रकोप इतना ज्यादा है कि पूरे साल बीतने वाला है अभी तक इतने मच्छर नहीं लग रहे थे। इस समय प्राइवेट हॉस्पिटलों से लेकर सरकारी हॉस्पिटलों मे मलेरिया व डेंगू बुखार के मरीज   हैं। ग्राम सभा कौड़ीराम धस्का धस्की गोड़सरी भिटहां  पांडेयपार  आदि गांव के लोगों ने मच्छरों के प्रकोप से बचाने के लिए गांव में दवा का छिड़काव एवं फागिंग कराने की मांग की है। प्रमुख रूप से धस्की गांव के समाजसेवी विनोद गुप्ता डब्लू सिंह प्रमोद यादव अजय प्रकाश सिंह कौड़ीराम के पवन जायसवाल विनोद यादव व अन्य लोगों ने प्रशासन से मांग किया है कि दीपावली पर्व के पहले दवा का छिड़काव एवं फागिंग किया जाए।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728