Header Ads

ad728
  • Breaking News

    उदयाचल गामी सूर्य को अर्घ्य के साथ संपन्न हुआ छठ का मजापर्व




     बनकटा/ रामपुर बुजुर्ग, देवरिया। छठ का महापर्व नहाय खाय से शुरू होकर सोमवार चौथे दिन उगते हुए सूर्य देवता को अर्घ्य देने के साथ ही पर्व का समापन हो गया।चार दिनों तक चलने वाले इस कठिन तप और व्रत के माध्यम से हर साधक अपने घर-परिवार और विशेष रूप से अपनी संतान की मंगलकामना करता है।सनातन परंपरा से जुड़े धार्मिक ग्रंथों में उगते हुए सूर्य देव की पूजा को अत्यंत ही शुभ और शीघ्र ही फलदायी बताया गया है, लेकिन छठ महापर्व पर की जाने वाली सूर्यदेव की पूजा एवं अर्घ्य का विशेष महत्व बताया गया है। मान्यता है कि छठ व्रत की पूजा से साधक के जीवन से जुड़े सभी कष्ट पलक झपकते दूर हो जाते हैं और उसे मनचाहा वरदान प्राप्त होता है।
    क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग,बनकटिया दूबे,जंजीरहा, पचरुखिया, सोठाचाक, मठिया, सोहनपुर, अकटहीबाजार, रघुनाथपुर, पाण्डेय भठवाॅ,प्रताप छापर, जैतपुरा, रामकोला माफी,ससना, धरहनिहां, चौधरी छापर ,दृग्पुरा,
    कठगरा,एकडंगा पंडित समेत सभी गांवों में छठ व्रतियों ने आस्था का महापर्व पर उगते हुए सूरज को अर्घ्य देकर छठ घाटों से अपने घर वापस आये।छठ व्रतियों ने एक दुसरे के लिए छठ मैया से कुशलता के लिए प्रार्थना की।श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर झरही नदी के तट पर उगते हुए सूर्य को अर्घ देने के लिए व्रती महिलाओं के साथ यहॉ गांव गांव से भारी संख्या में बच्चे युवा युवतियां और उनके घर के अभिभावक पहुंचे तो नदी के दोनों तरफ आस्था का जन सैलाब दिखने लगा।इसके अलावा  मिश्रौली घाट,बंकूल घाट गौतमा घाट गोबरही घाट परगसहा घाट एवं भवानी छापर के कुसौंना माई  घाट के अलावा बासोपट्टी विशुनपुरा तथा बनकटा थाना क्षेत्र में स्याही नदी के तट पर स्थित इंदरवा किशोरी छापर रतसिया कोठी कुटियवा घाट दलन छपरा जगनचक के अलावा क्षेत्र के गांवों में बनाये गए तालाब पोखरों जैसे बौलिया पांडेय कम्पोजिट विद्यालय के निकट बने छठ घाट पर प्रधान इंद्रजीत यादव के नेतृत्व में तथा दासनरहिया स्थित बौली छठ घाट भैसही सनेहिया घाट इंगुरी में रामजानकी घाट समराजा घाट पर प्रधान धर्मेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में महुवई में बनकटिया घाट सुन्दरपार में महुववा घाट बनजिया में दुर्गा मंदिर  पर बने घाटों पर जनसैलाब देखने को मिला।छठ पर्व का परायण सोमवार को उदयमान सूर्य को अर्घ्य देकर किया गया ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728