Header Ads

ad728
  • Breaking News

    जिले के 5 थानेदार की दावेदारी को खतरा

    *जिले के पांच थानेदार की थानेदारी को खतरा* *एडीजी द्वारा कराए गए वोटिंग में जिले के 5 अच्छे और 5 खराब थानों की लिस्ट हुई जारी* *जनता की रेटिंग से खराब थानों के थानेदारों की जाएगी कुर्सी* *एडीजी जोन द्वारा कराए गए इस सर्वे में जोन के 32 खराब थानों की सूची शामिल की गई है* *जोन के बेहतर 33 थानेदारों को मिलेगा प्रशस्ति पत्र* सहजनवा गोरखपुर बांसगांव सन्देश ।
    एडीजी जोन अखिल कुमार द्वारा पुलिस की कार्यप्रणाली, जनता के प्रति व्यवहार, व जनसमस्याओं के निस्तारण के संबंध में प्रत्येक महीने पब्लिक अप्रूवल रेटिंग सिस्टम के जरिए वोटिंग कराया जाता है।आम लोग इसमें अपने वोट देकर बताते हैं कि किस थाने की पुलिस का काम बेहतर है और किसका खराब, इसी के आधार पर लगातार 3 महीने से खराब और बेहतर काम करने वाले थानेदारों की लिस्ट बनाई जा रही थी। एडीजी जोन ने जिले के पांच अच्छे थानेदारों और पांच खराब थानेदारों की लिस्ट जारी कर दी है।अच्छे थानेदारों को प्रोत्साहन और शाबाशी मिलेगी तो वही खराब थानेदारों की थानेदार पर अब खतरा मंडराने लगा है।एडीजी ने साफ कह दिया है कि खराब परफॉर्मेंस करने वाले थानेदारों को अपनी कुर्सी छोड़नी होगी। एडीजी जोन की माने तो बहुत जल्द जिले में बहुत से थाने के थानेदार बदले जाने की संभावना बन चुकी है। खराब थानेदारों की ऊपर एडीजी का चाबुक चलने की खबर मिलते ही जोन के हर जिले के थानेदार भी अब ऑनलाइन वोटिंग में दिलचस्पी दिखाने लगे हैं।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728