Header Ads

ad728
  • Breaking News

    आईजीएल के बिजनेस हेड एसके शुक्ला ने नवनिर्मित 7 मेगा वाट के टरबाइन का विधि विधान से किया शुभारंभ

    आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने नवनिर्मित सात मेगावाट के टरबाइन का विधिविधान से किया शुभारम्भ। सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।इण्डिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल के नेतृत्व में सात मेगावाट पावर की नई यूनिट का हुवा शुभारंभ और इस यूनिट को सकुशल निर्माण कराने की सम्पूर्ण जिम्मेदारी सहायक महाप्रबंधक अनिरुद्ध सिंह की थी , एजीएम एके सिंह ने समय से पूर्व इस यूनिट का कार्य पूर्ण किया तथा निर्माण कार्य में शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को भी पूर्ण किया। बिजनेस हेड एस के शुक्ल क्षेत्र के पर्यावरण और गीडा के विकास हेतु हमेशा नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे है आज जहा इस यूनिट से क्षेत्र की औधोगिक इकाइयों को राज्य सरकार और भारत सरकार के ग्रिडों के माधयम से बिजली आपूर्ति की जायेगी वही पूरा गीडा क्षेत्र प्रकाशमान होगा। इस यूनिट की पूजा हेतु क्षेत्र के प्रख्यात पंडित श्री राकेश मिश्रा एवं धीरज शुक्ल जी ने विधिवत मंत्रोचारण करके पूजन एवं हवन कराया,इसके साथ ही देवरिया से आई टीम ने सगीतमय सुंदरकांड का पाठ करके सबको भाव विभोर कर दिया। 


    इस पूजन की जिम्मेदारी प्रशासनिक टीम पर थीऔर टीम ने अच्छी व्यवस्था किया था। एस के शुक्ल ने शुभारम्भ करने के तत्पश्चात पुरे आईजीएल परिवार को बधाई दिया और कहा की यह यूनिट मील का पत्थर साबित होगी। प्रबंधक प्रशासन एवं जनसम्पर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बाहर से आये सभी यजमानो के प्रति आभार प्रगट किया और कहा निसंदेह आईजीएल बिजनेस हेड के नेतृत्व में नई उचाईयो को स्थापित करेगा ,इस आयोजन में जीएम एपी मिश्रा डिस्टलरी हेड शैलेन्द्र पांडेय तकनिकी प्रमुख शैलेश चन्द यादव , स्टोर हेड विष्णु पांडेय रामेश्वर सिंह ,लाखन त्रिवेदी, प्रशांत सिंह , रजनीकांत पांडेय ,अखिलेश शुक्ल ,जगदीश धाकड़ , केएल चौहान , अरुण चतुर्वेदी , ब्लैंडिंग हेड अजय तिवारी , इत्यादि के संग सम्पूर्ण आईजीएल परिवार उपस्थित रहा।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728