Header Ads

ad728
  • Breaking News

    73वें संविधान दिवस सम्पन्न

    *73वें संविधान दिवस सम्पन्न*     

                           कौड़ीराम गोरखपुर/जय भोलेनाथ मैरेज हाल चवरिया खुर्द कौड़ी राम गोरखपुर  में राष्ट्रीय अंबेडकर महासभा के तत्वधान में भारतीय संविधान के 73वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में संविधान दिवस का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्रिका प्रसाद भारती एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय अंबेडकर महासभा ने की ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि- माननीय लालमणि ल प्रसाद साहब पूर्व सांसद बस्ती व पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ व विशिष्ट अतिथि- माननीय हरीश चंद्र (अ.प्रा.)पूर्व जिला विकास अधिकारी जनपद गोरखपुर व माननीय पटेल बनवारी सिंह आजाद सिंगर आकाशवाणी गोरखपुर व माननीय ओम प्रकाश आर्य पूर्व डिप्टी डायरेक्टर शिक्षा निदेशालय नई दिल्ली व मुख्य वक्ता बृजेश कुमार गौतम  और विशेष अतिथि- माननीय रंजन कुमार गौतम (एडवोकेट) राष्ट्रीय महासचिव, राष्ट्रीय अंबेडकर महासभा व मा.राममिलन शर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष,बहुजन समाज पार्टी गोरखपुर व माननीय राम भजन जिला पंचायत सदस्य जिला अध्यक्ष,दी बुद्धिस्ट सोसायटी आफ इंडिया गोरखपुर मा. मिंटू कुमार प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य, मा. नजमुल हसन राष्ट्रीय सचिव, राष्ट्रीय अंबेडकर महासभा नेकी सर्वप्रथम तथागत बुद्ध व बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर दीप प्रज्वलित का कार्यक्रम मुख्य अतिथि माननीय लालमणि प्रसाद साहब विशिष्ट अतिथि- माननीय हरिश्चंद्र साहब ने दीप प्रज्वलित कर चित्र पर माल्यार्पण किया ।और पूजनीय भन्ते विनय जी द्वारा त्रिशरण पंचशील(बुद्ध वंदना) कराया गया तत्पश्चात अतिथि गण को बैच लगाकर माल्यार्पण कर 73वें संविधान दिवस को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि लालमणि प्रसाद साह पूर्व सांसद बस्ती व पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ ने संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाद भी अनुसूचित जात पिछड़ी जात को संविधान के मुताबिक आरक्षण का अच्छा सा पालन नहीं किया गया प्रदेश और केंद्र की सरकारों द्वारा आज भी एससी एसटी ओबीसी का आरक्षण कोटा पूरा नहीं हुआ केवल एससी एसटी को 8% व पिछड़े समाज को 5% ही कोटा पूरा नहीं हुआ यह खेद का विषय है  कि आज संविधान खतरे की दौर से गुजर रहा है और समाज सो रहा है। संघर्ष नहीं कर रहा है और संविधान पूरा होने में कई सौ वर्ष लगेंगे । विशिष्ट अतिथि माननीय हरीश चंद्र पूर्व जिला विकास अधिकारी गोरखपुर ने कहा कि देश की संवैधानिक व्यवस्था दी गई है आज भी न्याय पालिका और सेना में आरक्षण का प्रावधान नहीं दिया गया । और संविधान की मूलभूत अधिकारों का हनन किया जा रहा है जिससे शिक्षा, रोजगार मिलना दूर  है और संविधान की मर्यादाओं से हटकर सरकार सारे प्रतिष्ठानों को निजी हाथों में यानी ठेकेदारी व्यवस्था लागू कर रही है सारे रोजगार के प्रतिष्ठानों पर प्रतिष्ठानों पर तालाबंदी कि जाने की साजिश चल रही है और शिक्षा को नई शिक्षा नीति लागू कर महंगी की जा रही है जिससे अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति, अल्पसंख्यक समाज के लोगों को शिक्षा से वंचित करने की संयंत्र सरकार कर रही है और फिर से देश को गुलाम बनाने की कुचक्र रच रही है मुख्य वक्ता बृजेश कुमार गौतम एवं रंजन कुमार गौतम एडवोकेट राष्ट्रीय महासचिव,राष्ट्रीय अंबेडकर महासभा ने कहा कि संविधान तभी सार्थक होगा जब संविधान को मानने वाले लोगों की नीयत ठीक होगी। नजमुल हसन राष्ट्रीय सचिव, राष्ट्रीय अंबेडकर महासभा व राममिलन शर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष बसपा गोरखपुर ने कहा कि संविधान तभी सार्थक होगा जब देश के नागरिकों को सही मायने में आरक्षण का शत-प्रतिशत पालन होगा राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद भारती एडवोकेट ने कहा कि संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है और संविधान के तहत हम सभी को अधिकार प्रदान किया गया है लेकिन देश और प्रदेश की सरकारें अनदेखी कर रही हैं और सरकार के नियमों का सही मायने में निर्वहन नहीं कर रही है जिससे संविधान खतरे से गुजर रहा है और मैं आप सभी से अपील करता हूं कि देश के संविधान बचाने में आप सभी लोग अपना योगदान दें तभी यह संविधान बचेगा । गीता बौद्ध जिला सचिव ने कहा संविधान में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित है लेकिन महिलाओ को अपने हक लेने के लिए आगे आना होगा। राम भजन जिला पंचायत सदस्य मिंटू कुमार जिला पंचायत प्रतिनिधि आदि ने संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन डॉ.अनिल गौतम राष्ट्रीय प्रवक्ता,राष्ट्रीय अंबेडकर महासभा ने  संविधान दिवस में नजमुल हसन राष्ट्रीय सचिव,राष्ट्रीय अंबेडकर महासभा,गीता बौद्ध जिला सचिव, उपेंद्र कुमार गौतम, मुन्नीलाल, रामपति प्रसाद,राजेंद्र प्रसाद,जयप्रकाश, रामधारी प्रसाद, साधु यादव, दिलीप कुमार,अवधेश कुमार गुप्ता ,राजू प्रधान ,कमलेश कुमारआदि सैकड़ों लोग लोग उपस्थित रहे।      

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728