Header Ads

ad728
  • Breaking News

    बच्चे आने वाले कल के भविष्य होते हैं: हाजी जलालुद्दीन कादरी


    *एम. ए. एकेडमी तुर्कमानपुर में मनाया गया बाल दिवस*

     *बच्चे आने वाले कल के भविष्य होते हैं: हाजी जलालुद्दीन कादरी*
          एम. ए. एकेडमी तुर्कमानपुर में बहुत ही शान व शौकत के साथ बाल दिवस मनाया गया। बाल दिवस के अवसर पर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री रहे पंडित जवाहरलाल नेहरू को याद किया गया और उनकी जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हाजी जलालुद्दीन कादरी ने कहा कि बच्चे आने वाले कल के भविष्य होते हैं, इनको जिस रूप में भी तराशा जाए  उसी  रूप का आकार ग्रहण कर लेते हैं।
            एम. ए. एकेडमी के शिक्षक नसीम अशरफ ने बच्चों को बताया कि  पंडित जवाहरलाल नेहरू हमारे देश के प्रथम प्रधानमंत्री थे और उन्हीं के जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में हर साल मनाया जाता है क्योंकि उनको बच्चे प्यार से चाचा नेहरू कहकर बुलाते थे। एम. ए. एकेडमी की प्रधानाचार्या सीमा प्रवीन व शिक्षिका आसमा निशा और निदा फातिमा ने भी बच्चों को संबोधित किया। एम. ए. एकेडमी के प्रबंधक मोहम्मद आकिब अंसारी ने सभी बच्चों को इस बाल दिवस के शुभ अवसर पर ढेर सारी मुबारकबाद पेश किया और ढ़ेर सारी दुआएं भी दीं, उन्होंने बताया कि बच्चों को लक्ष्य निर्धारित कर के अपने मुस्तकबिल को बेहतर बनाने के लिए खूब मेहनत करना चाहिए अगर लक्ष्य निर्धारित रहेगा तो सफलता जरूर मिलेगी। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं के साथ-साथ सभी बच्चे भी उपस्थित थे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728