Header Ads

ad728
  • Breaking News

    आईटीएम गीडा गोरखपुर में महिला उत्कृष्टता पुरस्कार वितरण का हुआ आयोजन

    आईटीएम गीडा गोरखपुर मे महिला उत्कृष्टता पुरस्कार वितरण का हुआ आयोजन 

     सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट गीडा गोरखपुर, इंडो यूरोपियन चैम्बर ऑफ स्माल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज (आईईसीएसएमई) के कामधेनु चेयर एवं योगा कन्फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान मे अंतराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के अवसर पर 15वे राष्ट्रीय महिला उतकृष्टता पुरस्कार 2022 का आयोजन किया गया |


    इसका उद्घाटन संस्थान के सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, निदेशक डॉ एन के सिंह एवं आईईसीएसएमई के अध्यक्ष विजय तिवारी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया | इस कार्यक्रम मे विभिन्न प्रदेशो मे अलग-अलग क्षेत्रो मे उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को पुरस्कृत किया गया | यह पुरस्कार तीन अलग -अलग श्रेणियों मे दिया गया जिसमे प्रथम श्रेणी नवशक्ति पुरस्कार (आयु वर्ग :20-40 वर्ष ) मे अर्चना सिंह, कल्पना सिंह, रंजीता प्रियदर्शिनी, अंशु कुमार, शालिनी सिंह, डॉ नितिका कोहली, ईभा सिंह,कंचन पटेल, रेशु पटेल, वंदना शर्मा गुड़िया कुमारी सहित 25 लोगो को सम्मानित किया गया , द्वितीय श्रेणी शक्ति एचीवमेंट पुरस्कार (आयु वर्ग :40-60 वर्ष ) मे बिभा सिंह, बिंदु चौहान, डॉ अनुबभूति चौहान, अनीता सिंह तंवर, करुणा जैन, मीरा यादव सहित 23 लोगो को सम्मानित किया गया , तृतीय श्रेणी शक्ति लाइफटाइम एचीवमेंट पुरस्कार (आयु वर्ग :60 वर्ष से ऊपर ) मे संता छेत्री, अज़ीज़ फातिमा, उषा सिंह, बी के गीता, माला होम्बल को सम्मानित किया गया| इस अवसर पर संस्थान के हज़ारों नवप्रवेशित छात्र -छात्राओं के द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के ऊपर आधारित, रंगोली, पोस्टर, आदि के माध्यम से प्रदर्शनी मे 200 से अधिक स्टाल लगाया गया| प्रदर्शनी मे लगाया गया 'वीमेन सेफ्टी जैकेट' आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहा , महिलाओं कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से बनाया गया ये जैकेट गलत नियत से छूने वालों को 3000 वोल्ट तक का झटका देगी| महिलाओं को कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संस्थान के सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं के द्वारा समाज के उत्थान मे किए गए कार्यों को प्रमुखता से समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुंचाना है। महिलाओं के सशक्तिकरण मे यह एक महत्वपूर्ण कारक होगा। अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा-उन्मूलन दिवस पर महिलाओं के अस्तित्व, अस्मिता एवं उनके योगदान के लिए दायित्वबोध की चेतना का संदेश छुपा है, जिसमें महिलाओं के प्रति बढ़ रही हिंसा को नियंत्रित करने का संकल्प लेना जरुरी है। कार्यक्रम के अंत मे संस्थान के निदेशक डॉ एन के सिंह के कहा कि भारत मे सदियों से महिलाएं पूज्यनीय रही हैं लेकिन समाज मे कुछ कुंठित मानसिकता के लोगो के द्वारा महिलाओं के साथ अत्याचार किया जा रहा हैं| इससे बचने के लिए हमें महिलाओं को ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक और आत्मनिर्भर बनाना होगा, साथ ही उन्होंने देश के अलग -अलग प्रदेशो से आये हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को बधाई दिये | इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया, कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल, आईईसीएसएमई के अध्यक्ष विजय तिवारी, महासचिव लक्ष्मी ठाकुर सिंघल, मनोज सिंह, डॉ के एन मिश्रा, डॉ आर पी सिंह, डॉ सैय्यद खालिद हसन, डॉ आर एल श्रीवास्तव, डॉ ए आर त्रिपाठी, डॉ मनोज कुमार मिश्रा, डॉ अलका श्रीवास्तव, शालिनी सिंह, सहित संस्थान के सभी शिक्षकगण एवं छात्र -छात्राएं मौजूद रहे |

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728