Header Ads

ad728
  • Breaking News

    फिल्म अभिनेता एवं जनसेवक सीपी भट्ट के द्वारा नेत्र जांच शिविर का हुआ आयोजन

    फिल्म अभिनेता एवम जनसेवक सी पी भट्ट के द्वारा नेत्र जांच शिविर का हुआ आयोजन सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।नेत्र शिविर का आयोजन समधिया चौराहा चांदबारी घघसरा रोड पे किया गया,। सैकड़ों मरीजों ने इस सुविधा का लाभ उठाया ,उन्हें जांच कर के दवा दिया गया तथा निशुल्क उनके मोतियाबिन का ऑपरेशन दूरबिन से करा के लेंस लगाया गया। सी पी भट्ट ने बताया कि इस तरह का आयोजन अभी वो पूरे सहजनवा,विधान सभा में फिर पूरे गोरखपुर जनपद में कराते रहेंगे। सी पी भट्ट ने अपने अभिनय से करोड़ो दर्शकों का दिल जीता है अब वो जनता में रील के बाद रियल हीरो बनते जा रहे है। सी पी भट्ट समाज सेवा में बढ़ चढ़ के हिस्सा लेते रहते है। राज आई हॉस्पिटल के तत्वाधान में डा दीपू प्रजापति के द्वारा इस आयोजन को सफल बनाया गया। 

    समाज में अंधता को दूर करने के इस अभियान में एक अमूल्य योगदान है।इस शिविर के संयोजक प्रमीत श्रीवास्तव ग्राम प्रधान चांदबारी है। मुख्य अतिथि शशि प्रताप सिंह (ब्लाक प्रमुख पाली) के द्वारा फीता काट के शिविर का शुभारंभ किया गया ,उसके बाद मरीजों का आना शाम तक लगा रहा ,सभी लोग इस आयोजन से बहुत प्रसन्न थे। राज आई हॉस्पिटल लाखो लोगो की अंधता दूर कर चुका है आगे भी समाज सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। शिविर में सहयोगी के रूप में राम अवतार प्रजापति जी, मुकेश यादव , पंकज सैनी मिनवा, सुनील कुमार यादव, अंकित यादव, डा सूरज गौड़, अंकित दुबे,लाल बचन, , सूर्यभान यादव,(पशु चिकित्सक), श्रवण कुमार प्रधान घुरियापार, बाबू लाल यादव थे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728