Header Ads

ad728
  • Breaking News

    ग्राम सभा की जमीन पर हुए हरे पेड़ो की कटान पर नही हुई एफआईआर

    *ग्राम सभा की जमीन पर हुए  हरे पेड़ो की कटान पर नही हुई एफआईआर*

    *आखिर लेखपाल पर किसका दबाव? कौन बचा रहा दोषियों को*

    सुलतनपुर: जिले के दूबेपुर ब्लाक के ग्राम सभा दूबेपुर में हुए ग्राम सभा की जमीन पर हरे पेड़ के कटान के मामले में प्रशासन से किसका दबाव पड़ा कि लेखपाल की कार्यवाही वाली रिपोर्ट पर कार्यवाही के बजाय लकड़ी को सुरक्षित रखवाने का फरमान मिल गया। हालांकि मामले में खबर शोशल मीडिया पर चलने के बाद लेखपाल साहब ने रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाकर एफआईआर करवाने की बात कही थी। ग्राम सभा की जमीन पर हरे पेड़ों की कटान की पुष्टि भी हुई थी, लेकिन दोषियों पर कार्यवाही के बजाय मामले को दबाया जा रहा है। नियमानुसार न ही पेड़ की नीलामी कराई गई और न ही वन विभाग से कोई परमीशन लिया गया था। लेखपाल की मानें तो तहसीलदार सदर ने  कार्यवाही करने से मना करते हुए लकड़ी को सुरक्षित रखने के लिए कहा है। फिलहाल तहसीलदार साहब ने ऐसा करके कई हरे पेड़ों के बलि को खुला निमंत्रण दे दिया है। अगर इसी प्रकार दोषियों पर रहम किया गया तो भविष्य में हरे पेड़ों की कटान पर रोक लगा पाना मुश्किल होगा।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728