Header Ads

ad728
  • Breaking News

    जेसीबी से कराया जा रहा है कार्य शासनादेश की उड़ रही है धज्जियां

    जेसीबी से कराया जा रहा है कार्य शासनादेश की उड़ रही है धज्जियां सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश। शासन की मनशा है कि कार्ड धारकों को ही गांव में 100 दिन का रोजगार दिया जाए ।लेकिन जिम्मेदारों को शासन के आदेश का कोई असर नहीं पड़ रहा है। मामला पाली ब्लाक के ग्राम पंचायत सेमरडाडी का है।

     प्रधान द्वारा 100 मीटर लगभग जेसीबी से बनवाया जा रहा है कार्य न मिलने से गांव के लोग जॉब कार्ड धारक मे आक्रोश व्याप्त है, क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमरडाडी में प्रधान द्वारा गांव में मेन मार्ग से अली हसन के घर तक चकरोट बनने का प्रस्ताव देने के बाद मनमानी ढंग से जेसीबी लगाकर रोड का निर्माण कराया जा रहा है, जबकि कार्डधारक शोभा देवी, कौशिल्या, हजरत, सेतु ,दासी देवी, बिंदा ,सहित अन्य ने बताया कि ग्राम पंचायत में जो भी मनरेगा से हो कार्य होगा उसमें जॉब कार्ड धारकों को रोजगार मुहैया कराने का शासन का निर्देश है ।इसके बावजूद भी जेसीबी से काम कराया जा रहा है ऐसी स्थिति में शासन के द्वारा दिए गए हक को मारा जा रहा है। , इस संबंध में वीडीओ बृजेश यादव ने कहा कि उस चकरोड़ का न फाइल बनी है ना ही आईडी निकला है फिर कार्य कैसे हो रहा है ,मेरे संज्ञान में नहीं है, फिलहाल इसकी जांच कराई जाएगी।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728