Header Ads

ad728
  • Breaking News

    श्री राम का राज्याभिषेक होते ही जयघोष से गुज उठा पुरा पंडाल

    श्री राम का राज्याभिषेक होते ही जयघोष से गूंज उठा पंडाल सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश। सहजनवा तहसील अंतर्गत पाली ब्लाक क्षेत्र के मटियारी गांव में चल रहे रामलीला में कलाकारों ने रावण वध के बाद राम भरत मिलाप देख और अयोध्या के राजा प्रभु श्री राम के राज्याभिषेक होते ही पूरा पंडाल जयघोष से गुज उठा। प्रमुख कलाकारों द्वारा दिखया गया ।

     जब 14 वर्ष का वनवास के दौरान भगवान श्री राम ने रावण का वध करने के बाद माता सीता भाई लक्ष्मण के साथ अयोध्या लौटते हैं तो पूरा अयोध्या नगरी स्वागत के लिए आतुर हो जाती है। भगवान के पहुंचते ही भाई भरत और शत्रुघ्न भी स्वागत करते हैं ।लेकिन जब 14 वर्षों के बिछड़ने के बाद हर क्षेत्र से मिलते दोनों केआंखों में आंसुओं की धारा नहीं रुकती है। दोनों भाइयों के मिलान को देख दर्शकों के आखों मे आशु झलक उठी । आगे प्रभु श्रीराम राज्याभिषेक होते ही पूरा पाण्डाल राममय हो जाता है पुरा जय श्री राम के नारे गुज उठा । इस अवसर पर रमलीला समिति के अध्यक्ष व प्रधान प्रतिनिधि ई0रमेन्द्र मिश्र,शिवेन्द्र मिश्र, देवेन्द्र मिश्र विवेक, भुनेश्वर मिश्र दीनानाथ चौरसिया राम दास सिंह सहित तमाम दर्शक उपस्थित थे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728