Header Ads

ad728
  • Breaking News

    बीआईटी के तकनीकी प्रौद्योगिकी एवं संस्कृत महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्राएं हुए पुरस्कृत

    बी0आई0टी0 के तकनीकी प्रौद्योगिकी एवं संस्कृति महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ छात्र/छात्राएं हुए पुरस्कृत, सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश। बी0आई0टी0 के तकनीकी प्रौद्योगिकी एवं संस्कृति महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ छात्र/छात्राएं हुए पुरस्कृत बी0टेक0, डिप्लोमा, फार्मेसी, आई0टी0आई0, पैरामेडिकल, एवं डिग्री कालेज के छात्र/छात्राओं ने अपने तकनीकी माडल (रचनाओं) का प्रदर्शन किया। उन माडलों में चयन कर विभिन्न माडलों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि पांम पैराडाइज के निदेशक पूर्वांचल के प्रसिद्व उद्योगपति विकास केजरीवाल ने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि भावी वैज्ञानिकों द्वारा बनाये गये माडल इतने उपयोगी एवं आधुनिक है जिनका प्रयोग कर कम समय में अधिक कार्य किया जा सकेगा।


     साथ ही साथ इनकी लागत इतनी कम है कि प्रत्येक उपयोगकर्ता सहज में ही इसे क्रय कर सकेगा। बी0आई0टी0 संस्थान के इस अथक प्रयास से छात्रों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। नये तकनीकी के प्रयोग से जीव सुविधा जनक हो सकेगा। कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं संस्थान के चेयरमैन डा0 आर0ए0 अग्रवाल ने कहा कि छात्र अपने सोच का विस्तारीकरण करें। बड़ी सोच रखने से ही बड़ी मंजिल हासिल की जा सकती है। आप क्रियाशील रहें उन्होने विवेकानन्द जी की बात का उदाहरण देते हुए कहा कि इन्तजार करने वालों को सिर्फ उतना मिलता है जितना संघर्ष करने वाले छोड़ दिया करते है। कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षक सहित औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। छात्र/छात्राओं द्वारा प्रदर्शित 756 प्रतिकृतियों की प्रस्तुति के विभिन्न स्वरूपों में नितेश गुप्ता, नदीम अरसद, काजल कुमारी, अवन्तिका मिश्रा, निश्चल गुप्ता, सूरज गुप्ता, अंकित कुमार सिंह, आयूष शर्मा, अफजल अहमद, आकाश कुमार सिंह और मकशुदन अहमद सर्वोच्च स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में कालेज के निदेशक प्रशासन-दीपक अग्रवाल, निदेशक बी0आई0टी0 डा0 अरविन्द कुमार पाण्डेय, निदेशक फार्मेसी डा0 आशीष सिंह, निदेशक डिप्लोमा ई0 अभिनव श्रीवास्तव, बी0डी0सी0 के निदेशक डा0 अभिषेक त्रिपाठी, निदेशक एच0आर0 संतोष त्रिपाठी, समन्वयक ई0 अंकुर कुमार, डा0 लतेन्द्र श्रीवास्तव, डा0 डी0के0 द्विवेदी सहित सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षक एवं छात्र/छात्राएँ उपस्थित थे। उपयुक्त जानकारी कालेज के निदेशक प्रशासन दीपक अग्रवाल ने दी।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728