Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गांव में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन पर दे जोर

    *गांव में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन पर दे जोर* *स्टेट कंसलटेंट राजेश दूबे ने मॉडल गाव बुदहट का किया निरीक्षण* सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।


    गावो में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन पर शासन का ज्यादा जोर है। प्रधान, सचिव और सफाई कर्मी सभी की जिम्मेदारी है कि वह इस कार्य मे अपनी भूमिका निभाएं। यह बातें स्वच्छ भारत मिशन के स्टेट कंसलटेंट राजेश दूबे ने सहज़नवा ब्लाक के बुदहट ग्राम पंचायत में दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन मंगलवार को गाव में बने शामुदायिक शौचालय और निर्माणधीन पंचायत भवन के निरीक्षण के बाद कही, पहले दिन सोमवार को माडल गाव बुदहट में बनने वाले कूड़ा निस्तारण ट्रेनिंग सेंटर और ऑक्सीजन पार्क की भूमि को चिन्हित कर डीपीआर बनाने को भेजा गया था,तो दूसरे दिन मंगलवार को स्वच्छ भारत मिशन फेज-2 की (आई सी यू एस) टीम के एसडी सिंह और सुधांशु अग्रवाल द्वारा ग्राम पंचायत के 8 टोले में भ्रमण कर साफ सफाई की हकीकत देखी गयी और फागिंग एवम एन्टी लार्वा के छिड़काव का निर्देश एडीओ और सचिव को दिया गया। इस अवसर पर जिला कन्सल्टेंट आशिष चौधरी, ग्राम प्रधान संजय शुक्ला एडवोकेट , सचिव सुषमा चौबे,खण्ड प्रेरक जितेन्द्र कुमार गुप्ता, लेखपाल अरविन्द प्रसाद, ODF दस्ता टीम एव ग्रामीण ल उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728