Header Ads

ad728
  • Breaking News

    आईजीएल के बिजनेस हेड एसके शुक्ला ने ब्राजील में दिया व्याख्यान

    आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने ब्राजील में दिया व्याख्यान। सहजनवा गोरखपुर बांसगांव सन्देश।इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने आज ब्राजील में भारत के आसवानियो का प्रधिनित्व करते हुए एक व्याख्यान दिया,इस व्याख्यान में ब्राजील के समस्त आसवानियो के सीनियर अधिकारी और प्रमोटर उपस्थित थे।


     एस के शुक्ल ने अपने व्याखान में उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बदल रहे व्यापारिक माहौल और सुरक्षित माहौल से शुरुवात किया और आसवानियो द्वारा उत्पादित एथेनाल, स्प्रिट,शिरा,शुगर,मदिरा इत्यादि उत्पादों के उत्पादन की तकनीकियों को भी विस्तार से बताया। एस के शुक्ल द्वारा बताया गया की गोरखपुर जनपद बहुत जल्द एथेनाल उत्पादन का हब बनेगा और गोरखपुर के पत्रकारों द्वारा समाज के निर्माण की भूमिका की भी सराहना किया और बताया की उत्तर प्रदेश में प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रोनिक मीडिया द्वारा उद्योगों को आने वाली समस्यायों को प्रमुखता से दर्शाया जाता है । अपने इस व्याख्यान में उन्होंने बताया की आईजीएल के चेयरमैन श्री उमाशंकर भरतीया द्वारा एथेनाल उत्पादन हेतु पूर्वांचल में भारी निवेश किया जा रहा है और इस निवेश की समूर्ण जिमेदारी एस के शुक्ल के कंधो पर है । निसंदेह ब्राजील सरकार के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में एस के शुक्ल द्वारा दिया गया यह व्याख्यान दोनो देशों के आसवानियो को फायदा होगा और दोनो देशों के राजस्व में भी वृद्धि करेगा। उपरोक्त जानकारी प्रबंधक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने दिया और उन्होंने कहा की आज यह आईजीएल के लिए गौरव का दिन है और बिजनेस हेड एस के शुक्ल द्वारा गोरखपुर जनपद का परचम वैश्विक क्षितिज पर लहराया गया। इस व्याख्यान से पूरे आईजीएल परिवार में खुशी की लहर है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728