Header Ads

ad728
  • Breaking News

    केआईपीएम में दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

    के0आई0पी0एम0 मे दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सहजनवा गोरखपुर बांसगांव सन्देश।के0आई0पी0एम0 कॉलेज ऑफ इंजीनियरींग एण्ड टेक्नोलाजी गीडा, गोरखपुर के प्रांगण में इनोवेसन एवं पर्सनालिटी डेवलपमेन्ट पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि डॉ0 (प्रो0) महीप सिंह, डॉ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ उत्तर प्रदेश , विशिष्ट अतिथि श्री डी0के0 वर्मा पूर्व स्टेट काउंसलर उत्तर प्रदेश सरकार, अतिथि श्री संजय श्रीवास्तव पर्सनालिटि डेवलपमेन्ट ट्रेनर का संस्था के अध्यक्ष श्री आर0डी0सिंह ने पुष्प गुछ देकर स्वागत एवं कार्यशाला का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ0 (प्रो0) महीप सिंह ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को अपने समबोधन में कहा सभी छात्रों को आब्जर्वेसन करना चाहिए तभी उनके मन में इनोवेसन करने का ख्याल आता है बिना आब्जर्वेसन के कोई भी इनोवेसन सम्भव नही हो सकता है इसलिए छात्रो को पढ़ाई के साथ-साथ इनोवेसन पर भी समय देना चहिए जिससे वे अपने इनोवेटिव आइडिया को धरातल पर लाने साथ ही उसका पेटेन्ट भी करा लेना चाहिए साथ ही उन्होने छात्रों को यह भी कहा कि इनोवेसन सेल में कार्य करने वाले छात्रों को अपनी इंस्ट्री लगाने एवं प्लेसमेन्ट लेने में मदद मिलती है। 


    उपरोक्त कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री डी0के0 वर्मा ने सभी उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को अपने उदबोद्वन में कहा जिंदगी में सफल तो हर कोई होना चाहता है लेकिन उसके लिए अपने अंदर बदलाव लाना और उन्हें जिंदगी का हिस्सा बनाना हर किसी के बस की बात नहीं है. हालांकि, सफल लोगों की कामयाबी के पीछे मेहनत के साथ-साथ उनका व्यवहार और उनकी अच्छी आदतें भी अहम रोल अदा करती हैं. इन आदतों के जरिए सफलता की राह में रोढ़ा बन रही चीजों से भी हम आसानी से निपट सकते हैं साथ ही छात्र-छात्राओं को अच्छी आदतें अपनाने के साथ बुरी आदतों का त्याग के साथ समय का ख्याल एवं सब्र रखना चाहिए इसी क्रम में अतिथि श्री संजय श्रीवास्तव ने अपने उदबोद्वन में कहा कि छात्रों को अपने भीतर के मानसिक एवं दैहिक प्रक्रियाओं, जैसे- चिन्तन, भाव आदि तथा वातावरण की घटनाओं के साथ उनका संबंध जोड़कर अध्ययन करना चाहिए जिससे उनका आत्मविश्वास एवं ज्ञान बढ़ सके। उपरोक्त अवसर पर संस्था के अध्यक्ष श्री आर0डी0 सिंह एव सचिव श्री विनोद कुमार सिंह ने उपरोक्त दो दिवसीय कार्यशाला में आये मुख्य अतिथि डॉ0 (प्रो0) महीप सिंह , विशिष्ट अतिथि श्री डी0के0 वर्मा एवं अतिथि श्री संजय श्रीवास्तव को संस्था का प्रतीक चिन्ह देकर धन्यवाद ज्ञापन किया तो वही उपस्थित सभी शिक्षकगणों एवं छात्र-छात्राओं को कहा आप अपने जीवन के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए शैणिक ज्ञान के साथ साथ मानसिक ज्ञान पर भी विशेष ध्यान दे। इस अवसर पर संस्था के निदेशक डॉ0 एस0के0पाठक, निदेशक एच0आर डॉ0 एस0पी0सिंह, सह निदेशक प्रो0 पी0सी0 श्रीवास्तव, प्लेसमेन्ट अधिकारी संजय कुमार गुप्ता इनोवेसन सेल के हेड डॉ0 शाह फतेह आजम, ई0 सत्यम राय इत्यादि सहित सभी शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण मौजुद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728