Header Ads

ad728
  • Breaking News

    ऊर्जा मन्त्री और प्रबंध निदेशक पूर्वांचल को पत्र भेजकर विद्युत उपभोक्ता ने की शिकायत



    गोला गोरखपुर!
    बांसगांव संदेश! 
    गोला थाना क्षेत्र के झरकटा निवासी कमलाकांत ने बुधवार को गोला विद्युत उपकेंद्र के पडौली फीडर पर 25 के वी ट्रांसफर को डबल पोल से हटाकर प्लींथ पर रखकर बिना स्पिटींग स्टीमेट बिभाग मे जमा  किए स्पिट किया जा रहा था ।झरकटा निवासी कमलाकांत ने उच्च अधिकारीयों को अवगत कराते हुए एक पत्र उर्जा मत्री, प्रबंध निदेशक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड भिखारीपुर वाराणसी और चीफ इंजीनियर गोरखपुर को डाक द्वारा भेजा जिसमे इस विद्युत ट्रांसफार्मर की स्पिटींग के साथ साथ विद्युत चेकिंग व लोड बढाने मे एफआईआर की धमकी के साथ साथ धन उगाही का आरोप लगाया है
    जबकि अधिशासी अभियन्ता सिकरीगंज संतोष कुमार ने बताया की ट्रांसफर जिस पोल पर था वह टेढा हो गया था उसे सीधा किया जा रहा था जबकि कमलाकांत  का कहना है कि ट्रांसफर के बगल मे प्लींथ बनाकर उसी पर ट्रांसफार्मर रख दिया गया था और जिस पीसीसी डबल पोल पर ट्रांसफार्मर रखा गया था उसे उखाडा जा रहा था तभी मैने उच्च अधिकारीयों को सूचित कर दिया तत्काल उपखंड अधिकारी मौके पर आकर फिर डबल पोल पर चैनल बाधकर उसी पर ट्रांसफार्मर रखकर बताया जा रहा है कि पोल टेढा था । तो आखिर बगल मे जिस प्लींथ पर ट्रांसफार्मर पोल से उतार कर रखा गया था वो किस लिए बगल मे ही छ फीट उचा बना है। कमलाकांत  ने उक्त प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच की मांग भी की है। एक तरफ सरकार जहा सुशासन की बात करती है वही गोला उपकेंद्र पर तैनात अधिकारीगण प्रदेश सरकार के सुशासन को ठेगा दिखा रहे है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728