Header Ads

ad728
  • Breaking News

    डायरिया के प्रकोप उल्टी दस्त से कई बीमार जिला अस्पताल में हुए भर्ती

    *डायरिया के प्रकोप, उल्टी दस्त से कई बीमार,जिला अस्पताल में हुए भर्ती* *मछली खाने से नगर पंचायत उनवल में फैला है डायरिया*--- *डॉ के एम अग्रवाल अधीक्षक बांसगांव* सहजनवा गोरखपुर बांसगांव सन्देश।।खजनी तहसील के नगर पंचायत उनवल में डायरिया का प्रकोप चला रहा है दो दिन से लोग को उल्टी दस्त की शिकायत हो रही है सही इलाज न मिलने से लोगो को लोकल डॉक्टर का सहारा ले रहे है वही उल्टी और दस्त से बेला देवी, इसरावती ,वैष्णवी,प्रियंका इत्यादि लोग जिला अस्पताल गोरखपुर में भर्ती हो कर इलाज चल रहा है। नगर अध्यक्ष उनवल उमाशंकर साहनी ने बताया की डॉक्टर साहब से बात हुआ है मछली की दुकान बंद कराने का प्रयास किया जा रहा है लगभग मछुआरों को सूचना किया जा चुका है और गांव में निरंतर छिड़काव और सफाई कराया जा रहा है।


     डॉ के एम अग्रवाल अधीक्षक बांसगांव ने बताया की जानकारी मिली है दो वार्डो में ज्यादा फैला है मछली खाने से डायरिया हुआ है चेयरमैन साहब से बात हुई है मछली की दुकान बंद कराने के लिए ,बाकी टीम लगाकर दवा वितरित किया जा रहा है और कल भी कराया जाएगा। -------- *वही नगर पंचायत उनवल* में संभावित डायरिया फैलने की सूचना प्राप्त होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाँसगाँव की स्वास्थ्य टीम द्वारा उनवल पहुँच कर प्रभावित रोगियों एवं अन्य की स्वास्थ्य की जानकारी लेने के साथ-साथ दवा तथा क्लोरीन की गोली वितरित की गई। इस कार्य में डॉ0 जे0 पी0 वर्मा, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक रमेश सिंह, उमेश कुमार, मदन , स्वास्थ्य कार्यकर्ता दीपक सिंह, प्रभात सिंह, अनीता राना ए0एन0एम0 के साथ साथ आशा बहनों तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रि मौजूद रही।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728