Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सीएम योगी ने किया श्री गुरु तेग बहादुर को नमन - शहीदी पर्व पर गुरुद्वारा जटाशंकर पहुंचे योगी आदित्यनाथ, टेका माथा

    सीएम योगी ने किया श्री गुरु तेग बहादुर को नमन

    -  शहीदी पर्व पर गुरुद्वारा जटाशंकर पहुंचे योगी आदित्यनाथ, टेका माथा

    - सत्संग और सेवा से श्रद्धालुओं ने की तेग बहादुर के प्रति श्रद्धा निवेदित



    गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी सोमवार को महानगर के  प्रमुख गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा जटाशंकर में पहुंचे। जहां सिख धर्म के नवम सतगुरू श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज के शहीदी पर्व आयोजन में शामिल होकर उन्होंने गुरु को माथा टेका और गुरु तेग बहादुर की शहादत को नमन करते हुए गुरू के बताए रास्ते पर चलने की प्रेरणा श्रद्धालुओं को दी।
    इस अवसर पर योगी ने कहा कि सिख धर्म गुरु साहिबान का भारतीय संस्कृति में बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। धर्म रक्षा के लिए सिख गुरुओं के महान बलिदान की बदौलत ही आज हमारे देश की संस्कृति व परंपराएं कायम हैं। शस्त्र और शास्त्र की परंपरा को साथ लेकर गुरु तेग बहादुर उनके सुपुत्र गुरु गोबिंद सिंह जी ऩे जिस प्रकार मुगल आक्रांताओं के विरुद्ध संघर्ष करते हुए अपना सर्वस्व बलिदान किया, उस कार्य कभी चुकाया नहीं जा सकता। 
    इससे पूर्व गुरु के शहीदी पर्व को मनाने के लिए गुरुद्वारा जटाशंकर में अलसुबह से ही श्रद्धालुओं का आना प्रारंभ हो गया था। श्रद्धालुओं हजूरी रागी मनप्रीत सिंह खालसा, गुरुद्वारा मोहद्दीपुर के रागी रसपाल सिंह जी सहित दिल्ली से आए रागी जत्थों गुरु तेग बहादुर की रचनाओं का मधुर कीर्तन सुना, वही उत्तराखंड से पधारे प्रवचन करता ज्ञानी सुखदेव सिंह से गुरु तेग बहादुर की बलिदान गाथा का संपूर्ण विवरण सुनकर द्रवित हुए। इस बीच मुख्यमंत्री बनने के बाद गुरुद्वारा जटाशंकर में प्रथम आगमन पर योगी आदित्यनाथ जी का गुरुद्वारा प्रबंध समिति एवं श्रद्धालुओं द्वारा जोरदार अभिनंदन किया गया। प्रबंध समिति ने गगनभेदी जयकारों के बीच योगी को कृपाण, शॉल, सिरोपा और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के सदस्य जगनैन सिंह नीटू ने कहा कि वर्ष 2017 में मुख्यमंत्री पद पर आसीन होने के बाद योगी जी के पहली बार गुरुद्वारा जटाशंकर आगमन पर यहां से जुड़ा समस्त हिन्दू, सिख, सिंधी समाज बहुत उत्साहित है। जिसके लिए हम सभी योगी जी के आभारी हैं।
    कार्यक्रम के सफल समापन पर गुरुद्वारा जटाशंकर के अध्यक्ष जसपाल सिंह ने मुख्यमंत्री सहित समस्त श्रद्धालु, सेवादार, पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी एवं अतिथियों सहित नगर निगम गोरखपुर के प्रति आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का समापन सायं चार बजे अरदास व गुरू का लंगर से हुआ। सायंकाल 6 से से रात्रि के 9 बजे तक गुरूद्वारा में पुनः सत्संग व लंगर सेवा हुई।
     इस मौके पर भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य डॉ धर्मेंद्र सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, उप सभापति ऋषीमोहन वर्मा,  , श्री पी के मल्ल , श्री राजा त्रिपाठी , श्री दुर्गेश बजाज ,  विष्णु शंकर श्रीवास्तव, मैनेजर राजेंद्र सिंह,  हरप्रीत सिंह साहनी, पार्षद  छठीलाल गुप्ता,  पूर्व पार्षद श्री राम दरश यादव , पूर्व मंडल अध्यक्ष विनोद दुबे, पूर्व पार्षद शशांक शेखर त्रिपाठी, पूर्व पार्षद रविंद्र प्रताप सिंह राजू, अरविंद हरी गुप्ता,  श्री प्रवीण श्रीवास्तव ,भाजपा नेता दुर्गेश कोरी, ई मिन्नततुल्ला मोनू खान, शमीम अहमद वारसी,  कुलदीप सिंह नीलू, जोगिंदर सिंह, हरजीत सिंह, त्रिलोचन सिंह, अजय गुप्ता, सचिन गुप्ता, अमर दत्त दुबे, पार्षद जितेन्द्र सैनी, गगन सहगल,  आकिब ,सतनाम सिंह सैनी, दौलत राम, मनजीत सिंह भाटिया, नंदलाल लखमानी, धर्मपाल सिंह राजू, चरनप्रीत सिंह मोंटू, मनोज आनंद, डा. दीपक सिंह,  केशव मृगवानी, संजू सिद्धार्थनगर, जसपाल सिंह मोहद्दीपुर सुमित साहनी,  सहित बड़ी संख्या में लोग सहभागी रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728