Header Ads

ad728
  • Breaking News

    अन्तर्राष्ट्रीय स्काउट गाइड कल्चर जम्बूरी का आयोजन दिनांक 21- 27 दिसम्बर को



     अन्तर्राष्ट्रीय स्काउट गाइड कल्चर जम्बूरी का आयोजन दिनांक 21- 27 दिसम्बर 22 की अवधि में अल्वास इन्स्टीट्यूट आफ  एजूकेशन विद्यागिरी मोडाबिरदी दक्षिणा कनाडा जिला कर्नाटक भारत में किया जा रहा है ।
         इस इन्टरनेशनल कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश से कुल150 स्काउट /गाइड /रोवर/रेंजर और यूनिट लीटर प्रतिभाग करने जा रहे है ।
        जिसमें गोरखपुर जनपद के सहायक लीडर ट्रेनर ओमप्रकाश उपाध्याय को पूरे यूपी के स्काउट विंग का नेतृत्व करने हेतु उ0 प्र0 के कन्टीजेंट लीडर के रूप में राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा चयन हुआ है इनके साथ गोरखपुर के रोवर छात्र शिवेन्द्र गोपाल अभय गौड़ रेंजर श्रीमती किरन देवी कुमारी पूजा सिंह कुमारी खुशबू गौड़ कुमारी गौरी गुप्ता कुल 7 लोग कल दिनांक 17/12/22 को रेलमार्ग से प्रस्थान करेंगे ।तथा उ0प्र0 में गाइड विंग का नेतृत्व गाज़ियाबाद की जिला संगठन कमिश्नर सुश्री रिंकू तोमर को कान्टीजेन्ट लीडर गाइड की जिम्मेदारी दी गई है ।
           यह जानकारी स्काउट गाइड उ0प्र0 प्रादेशिक परिषद के सदस्य स्काउट प्रतिनिधि अजय गुप्ता बजरंगी एडवोकेट ने प्रेस विज्ञप्ति में देते हुए सभी को सफलता की शुभकामनाएँ और बधाई दिया ।
       बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त गोरखपुर मण्डल नौशाद अली सिद्दीकी, जिला मुख्यायुक्त डॉ अरूण कुमार सिंह, जिला  कमिश्नर डॉ दिनेश मणि त्रिपाठी, सचिव डॉ अभिषेक कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ महेश कुमार सिंह, उप सचिव ज्ञानेन्द्र ओझा, प्रादेशिक परिषद सदस्य स्काउटर प्रतिनिधि अजय गुप्ता  बजरंगी एडवोकेट, गाइड प्रतिनिधि जय लक्ष्मी पांडेय, डीटीसी स्काउट अजय सिंह, डीटीसी गाइड दुर्गावती, डीओसी स्काउट सत्यानन्द शर्मा, डीओसी गाइड इश्रत सिद्दीकी, जिला गाइड कैप्टन प्रतिमा शुक्ला, जिला स्काउट मास्टर जेपी मद्धेशिया, राजेश चन्द्र चौधरी, सूरज चन्द्र गौतम ने ईश्वर से सभी के सफलता की कामना किया है ।य़ह जानकारी मीडिया को 
    अजय गुप्ता बजरंगी एडवोकेट प्रादेशिक परिषद सदस्य भारत स्काउट गाइड यूपी ने दिया। 

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728