Header Ads

ad728
  • Breaking News

    श्रद्धा पूर्वक निकली चार साहबजादों के सम्मान में नमन यात्रा






    जो बोले सो निहाल के जयकारों से गूंजा माहौल

    - श्रद्धा पूर्वक निकली चार साहबजादों के सम्मान में नमन यात्रा

    गोरखपुर। सिख पंथ के दशम गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह महाराज की माता गुजर कौर एवं चार सुपुत्रों के बलिदान को नमन करते हुए सिख समाज की एक यात्रा बुधवार को महानगर में निकली। मोटरसाइकिल स्कूटी और कार के काफिले में निकली नमन यात्रा में जो बोले सो निहाल के जैकारे गुंजायमान रहे। सिख, हिंदू, सिंधी समाज की एकजुटता में निकली इस यात्रा में श्रद्धालुओं का जोश व भक्ति का नजारा देखने लायक रहा।
    नमन यात्रा का शुभारंभ सुबह 10:30 बजे गुरुद्वारा जटाशंकर में भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य डॉ धर्मेंद्र सिंह ने महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता के साथ किया और मोटरसाइकिल पर सवार होकर ये जनप्रतिनिधि पूरी यात्रा में साथ चले। गुरुद्वारा जटाशंकर से नमन यात्रा सुमेर सागर, विजय चौक, सिनेमा रोड, गोलघर, टाउन हॉल, शास्त्री चौक, अंबेडकर चौक छात्रसंघ चौक होते हुए  पैडलेगंज पहुंची जहां गुरुद्वारा पैडलेगंज के अध्यक्ष कुलदीप सिंह नीलू के नेतृत्व में स्थानीय श्रद्धालुओं ने  भव्य स्वागत किया फिर गुरुद्वारा में कीर्तन व अरदास कर माता गुजर कौर जी एवं चार साहिबजादों के देश-धर्म के लिए किए गए महान बलिदान को नमन किया गया।
    इस अवसर पर डॉ धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि देश व धर्म की रक्षा में सिख धर्म के वीरता साहस और बलिदान गाथा को कभी भुलाया नहीं जा सकता। सिख गुरु साहिबान, चार साहबजादे और तमाम अन्य सिख शहीदों की वीरता और कुर्बानियों का नतीजा है कि भारतवर्ष आज एक मजबूत और अखंड राष्ट्र बना हुआ है। हमें ऐसे महान बलिदानियों के समक्ष हमेशा नतमस्तक होते रहना है ताकि उनकी शौर्य गाथा युगों-युगों तक हम  सभी का मार्गदर्शन करता रहे। कार्यक्रम का संचालन उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के सदस्य जगनैन सिंह नीटू तथा आभार ज्ञापन गुरुद्वारा जटाशंकर के अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह ने किया। इस मौके पर पूर्व महापौर डॉक्टर सत्या पांडेय, समाज सेविका सुधा मोदी, इंजीनियर सतीश सिंह, धर्मपाल सिंह राजू, हरप्रीत सिंह साहनी, गगन सहगल, चरनप्रीत सिंह मोंटू, डॉ दीपक सिंह, हरजीत सिंह, एडवोकेट दलजीत सिंह, अशोक मल्होत्रा, केशव मृगवानी, खैराज दास, पार्षद छटी लाल गुप्ता, अजय गुप्ता, देवेश श्रीवास्तव, अरविंद हरि गुप्ता, अजय श्रीवास्तव, सचिन गुप्ता, मनोज आनंद, दुर्गेश त्रिपाठी, रसपाल सिंह, जोगिंदर सिंह, मनप्रीत सिंह उप्पल, राजेंद्र सिंह सैनी, मैनेजर राजेंद्र सिंह, जसपाल सिंह मोहद्दीपुर, गगन सिंह, निरंजन सिंह सोनू, तेजपाल सिंह सोनू, मंजीत सिंह, देवेंदर लकी सिंह, अतिंदरपाल सिंह, रघुवंश हिंदू, लक्की जसपाल सिंह, अमरजीत सिंह काका, संतोष जायसवाल, त्रिलोचन सिंह, रूपा कौर, मीत साहनी, रनदीप कौर, अर्जुन कोहली, तेजिंदर सिंह अमृतसरी,  डॉ मेहता, सीमा गुप्ता, नीलू कौर, मनप्रीत सिंह खालसा, हर्ष सिंह, जसविंदर कौर, मनजीत कौर, बलविंदर कौर, सुरेंद्र कौर, अमित सिंह, वंदना जायसवाल, हेमंत गोंड, पार्वती मृगवानी, विक्की सिंह, सत्यम गुप्ता, जसबीर सिंह कवल, टोनी सिंह, तेग सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728