Header Ads

ad728
  • Breaking News

    एडीओ पंचायत के नेतृत्व में गहमागहमी के बीच कोटेदार का चयन हुआ

    एडीओ पंचायत के नेतृत्व में गहमा गहमी के बीच कोटेदार का चयन सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।सहजनवा तहसील अंतर्गत सहजनवा ब्लाक के ग्राम पंचायत बैजलपुर में कोटे का पद पद रिक्त चल रहा था ।सहजनवा एडीओ पंचायत के नेतृत्व में बैठक हुई ।जिसमें गांव के 2 उम्मीदवारों के बीच कोटे की लड़ाई में रेनू पत्नी नारद को कार्ड धारको ने गांव का नया कोटेदार चुना। मिली जानकारी के अनुसार सहजनवा ब्लाक के बैजलपुर ग्राम पंचायत में पूर्व कोटेदार राजमंगल के निलंबन के बाद गांव में कोटे का पद रिक्त चल रहा था ।




    शुक्रवार को डीएम के निर्देशानुसार सहजनवा एडीओ पंचायत रामगोपाल त्रिपाठी द्वारा हरपुर बुदहट पुलिस के सहयोग से गांव के पंचायत भवन पर बैठक शुरू हुई जिसमें 13 उम्मीदवारों ने कोटे के लिए दावेदारी पेश की। कार्ड धारको ने समूह के कोटा चयन में कोई रूचि नहीं दिखाई। इस समय भारी हंगामा होने लगा। अंत में 2 उम्मीदवारों के बीच वोटिंग हुई ।जिसमें पूनम पत्नी बलराम और रेनू पुत्री नारद के बीच बड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें रेनू को 108 और पूनम को 98 मत मिले ।अंत में रेनू को बैजलपुर का नया कोटेदार चुना गया। इस अवसर पर एडीओ पंचायत सचिव कृपाशंकर प्रधान राजकुमार रामकेश यादव पूर्व कोटेदार राजमंगल सहित अनेक कार्डधारक मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728