Header Ads

ad728
  • Breaking News

    महापुरुषों के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने की जरूरत- विनय*


     *महापुरुषों के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने की जरूरत- विनय* 
     *पद्मश्री भिखारी ठाकुर जी की 136 वी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई* 
    गोरखपुर। ऑल इंडिया महापदम कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन जनपद इकाई गोरखपुर के तत्वावधान में भोजपुरी के समर्थ लोक कलाकार, रंगकर्मी, लोक जागरण के सन्देश वाहक, लोक गीत तथा भजन कीर्तन के अनन्य साधक, बहु आयामी प्रतिभा के धनी, 'भोजपुरी के सेक्शपीयर' कहे जाने वाले पद्मश्री स्वर्गीय भिखारी ठाकुर जी की जयंती 18 दिसंबर की पूर्व संध्या पर आज 17 दिसंबर को हर्षोल्लास के साथ जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष जेपी नंद ने किया। बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विनय नंद ने कहा कि महापुरुषों के कृतित्व ही नहीं बल्कि व्यक्तित्व से भी प्रेरणा लेनी चाहिए। महापुरुषों के व्यक्तित्व और कृतित्व से प्रेरित समाज का ही विकास होता है। भिखारी ठाकुर जी का कृतित्व आज भी सर्व समाज के लिए अनुकरणीय है। विशिष्ट अतिथि नकछेद नंद जी ने कहा कि गुलाम भारत में पैदा हुए भिखारी ठाकुर जी ने अपने अभिनय के माध्यम से समाज में व्याप्त कुरीतियों पर प्रहार किया। पूर्व जिलाध्यक्ष आरडी नंद ने भिखारी ठाकुर जी के जीवन वृत्त पर विस्तार से प्रकाश डाला। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष जेपी नंद ने आगंतुकों एवं अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
    कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने भिखारी ठाकुर जी के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि, दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर ओपी नंद, श्रीभागवत नंद, बचउ नंद, रामानंद, विजय नंद, रामाश्रय उर्फ भगत जी, विकास, सुरेंद्र नंद, गब्बर शर्मा, रुपेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728