Header Ads

ad728
  • Breaking News

    युवाओं को उचित अवसर मिले तो वह चांद पर भी बना लेंगे अपना स्थान- डॉक्टर सत्या पांडेय

    *युवाओं को उचित अवसर मिले तो वह चांद पर भी बना लेंगे अपना स्थान- डॉक्टर सत्या पांडेय

    *

    *देर रात तक चला ओपन माइक कार्यक्रम*

    पडरौना सिटी मॉल एवं काव्य कॉरिडोर के संयुक्त तत्वावधान पडरौना सिटी मॉल के परिसर में ओपन माइक का कार्यक्रम देर रात तक चला कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गोरखपुर शहर की पूर्व मेयर डॉक्टर सत्या पांडेय ने कहा कि अगर युवाओं को अवसर मिले तो वह चांद पर भी अपना स्थान बना लेंगे | मुख्य अतिथि के रूप में गोरखपुर शहर की वरिष्ठ समाजसेवी एवं एंटी करप्शन ब्यूरो ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रागिनी जयसवाल ने कहा कि प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती है विशिष्ट अतिथि के रूप में सैय्यद शादान ने संबोधित करते हुए कहा कि सिटी मॉल और काव्य कॉरिडोर की यह कोशिश प्रशंसा करने योग्य है जो युवाओं को अवसर प्रदान कर रही है साथ ही साथ परवेज उर्फ आर्यन बाबू,डीके पांडेय,तौसीफ अहमद आदि ने भी संबोधित किया कार्यक्रम के आयोजक विक्रम अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर सबसे बड़ा पिक्चर बाज अवार्ड से डॉ वैभव ज्योति श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया जिन्होंने सिटी मॉल में सभी फिल्में देखी हैं कार्यक्रम की संयोजिका भावना द्विवेदी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को अवसर प्रदान करना है कार्यक्रम का सफल संचालन इं.मिन्नत गोरखपुरी ने किया |
    इस अवसर पर गोरखपुर शहर के सुप्रसिद्ध शायर वसीम मजहर गोरखपुरी,मिन्नत गोरखपुरी,आशिया सिद्दीकी,भावना द्विवेदी ने विशेष प्रस्तुति दी साथ ही साथ लगभग 30 प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया संगीत और कविता और शायरी के माध्यम से |
    इस अवसर पर पूजा पांडेय, काजल पांडेय,अभिषेक सिंह,प्रिंस, अनामिका गुप्ता आदि उपस्थित रहे |

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728