Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सिंचाई विभाग की लापरवाही से रामनगर और चाँदपार के बीच नहर के कटने से सैकड़ों एकड़ खेत जलमग्न

    सिंचाई बिभाग के लापरवाही से रामनगर और चांदपार के बिच नहर के कटने से सैकड़ों एकड़ खेत जलमग्न। सहजनवां गोरखपुर बांसगांव सन्देश।प्रधान प्रवासी। सहजनवां तहसील अंतर्गत विकासखंड सहजनवां के थाना हरपुर बुदहट क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत रामनगर और चांदपार के बिच में नहर के कटजाने से सैकड़ों एकड़ खेत जलमग्न हो गया है। जिसमें कुछ ऐसे भी खेत है जिसकी बुआई हुए अभी एक सप्ताह भी नहीं हुआ है। रामनगर के ग्राम प्रधान राधेराय ने हमारे संवाददाता को बताया कि सिंचाई बिभाग के लापरवाही से किसानों की सैकड़ों एकड़ खेती बर्बाद हो गई है।


     यहां बता दें कि नहरों के सफाई के लिए सारे रेगुलेटर बन्द किए गए थे। पानी को खोला गया, लेकिन बिभाग के कर्मचारी व जेई के लापरवाही के कारण कुछ रेगुलेटर बन्द रह गये, जिन्हें खोला ही नहीं गया। जिसमें एक रेगुलेटर कटसहरा का भी है।कुआनो से सिंचाई बिभाग द्वारा पानी छोड़ दिया गया और अधिकारी कर्मचारी जिम्मेदारी भुल गए।नहर में पानी ओवरफ्लो होने लगा, लेकिन कोई देखने नहीं आया। और धीरे धीरे पानी ओवरफ्लो हो कर खेतों को डुबोने लगा।जिसके परिणामस्वरूप साम छः सात बजे के आसपास नहर टुट गरी, और सैकड़ों एकड़ खेत जलमग्न हो गया। सबसे बड़ी बिडम्बना यह है कि इस बारे में जब जेई से बात हुई तो उन्होंने बताया कि वह छः बजे तक कटसहरा में थे।फिर भी उनको न तो ओबरफ्लो नहर में पानी दिखाई दिया, और न तो कटसहरा में बन्द रेगुलेटर।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728