Header Ads

ad728
  • Breaking News

    ओपन कराटे चैंपियनशिप में समृद्धि ने जीता गोल्ड


    चौरीचौरा गोरखपुर। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के काशी तमिल समागम आयोजन के दौरान आयोजित आल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप में भाग लेकर चौरीचौरा क्षेत्र के महुअवां बुजुर्ग की रखने वाली समृद्धि पाण्डेय ने एक गोल्ड व एक कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रौशन किया है।
           
      

    दो दिनों तक चले इस चैंपियनशिप में पूरे देश के 22 प्रदेशों से आये लगभग 1100 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें उत्तर प्रदेश ने 10 गोल्ड, 17 सिल्वर व 14 कांस्य पदक पर कब्जा करते हुए कुल 41 पदक हासिल किया। कोच सेंसेई सनी गुरुंग के प्रतिनिधित्व में गोरखपुर से गये प्रतिभागियों में जूनियर वर्ग में समृद्धि पाण्डेय पुत्री करुणानिधि पाण्डेय ने एक गोल्ड व एक कांस्य पदक जीता। गोरखपुर से गये राज चौधरी और रोहित चौधरी ने सीनियर वर्ग में एक एक स्वर्ण व एक एक सिल्वर मेडल जीता है। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश को पहला, पश्चिम बंगाल को दूसरा, तेलंगाना को तीसरा और महाराष्ट्र को चौथा स्थान प्राप्त हुआ। वापसी में गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर खिलाड़ियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728