Header Ads

ad728
  • Breaking News

    मगहर महोत्सव 2023 की लगने की जगी आस

    -मगहर महोत्सव 2023 के लगने की जगी आस - डीएम ने कबीर के निर्वाण दिवस पर मगहर महोत्सव लगने के दिये संकेत - महोत्सव के लिये आवंटित धन की पहली किस्त आयी खाते में - समिति का एक प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिलकर महोत्सव लगने की रखी मांग सहजनवा संतकबीरनगर मगहर बांसगांव संदेश। महोत्सव लगने के लिये गुरुवार को मगहर महोत्सव समिति के संस्थापक सदस्य शिवकुमार गुप्त के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिला।जिलाधिकारी ने आगामी फरवरी माह में पड़ने वाले कबीर के निर्वाण दिवस पर मगहर महोत्सव के आयोजन के लिये संकेत दिये हैं।


    इसके लिये महोत्सव के लिये आवंटित धन 40लाख रुपये की पहली किस्त 13लाख 33हजार रुपये समिति के खाते में आने की बात भी कही।साथ ही मगर महोत्सव के आयोजन को सफल बनाने के लिये एडीएम को निर्देशित करते हुये समिति के साथ बैठककर महोत्सव के लिये तिथि निर्धारण की बात कही। गौरतलब होकि विश्व प्रसिद्ध सूफी संत कबीर की समाधि व मजार मगहर में मौजूद है।जहां से विश्व में एकता,साम्प्रदायिक सौहार्द का पैगाम पहुंचता है।इनकी वाणी को जनजन तक पहुंचाने के लिये स्थानीय लोगों के द्वारा 1950से ही मेले के माध्यम से छोटे मोटे प्रयास किये जारहे थे।लेकिन1987से इस मेले को मगहर महोत्सव का नाम देकर निरन्तर भव्यरूपता मिलती रही है।यह महोत्सव मकरसंक्रांति के अवसर पर प्रत्येक वर्ष12जनवरी से 18जनवरी तक कबीर चौरा परिसर में लगता है।लेकिन पिछले2017से 2020 तक मगहर महोत्सव ने सफर डगमगाते कदमों पर तय किया।जबकि 2021व 2022 का आयोजन कोरोना महामारी व अन्य कारणों से मगहर महोत्सव का आयोजन नहीं होसका।समिति के संस्थापक सदस्य शिव कुमार गुप्त,सदस्य पूर्व चेयरमैन नूरुज्जमा अंसारी,सदस्य अवदेश सिंह,व्यापारी नेता विजय प्रकाश कान्दू व शुभम कन्दू ने बताया कि पूर्व में हुई मगहर महोत्सव समिति की बैठक में यह तय हुआ था कि अगर नगरनिकाय चुनाव न हुआ तो इसका आयोजन होगा।अब नगरनिकाय चुनाव के टल जाने से वे लोग जिलाधिकारी/महोत्सव समिति अध्यक्ष प्रेमरंजन सिंह से मिलकर मगहर महोत्सव के आयोजन के लिये वार्ता की।जिसमे जिलाधिकारी ने आगामी फरवरी माह में पड़ने वाले कबीर निर्वाण दिवस पर मगहर महोत्सव के आयोजन के लिये सहमति जताई।साथ ही अपरजिलाधिकारी/महोत्सव के उपाध्यक्ष को बुलवाकर मगहर महोत्सव के आयोजन के लिये विचार विमर्श कर आयोजन की तिथि निर्धारण के लिये उपजिलाधिकारी सदर/महोत्सव सचिव व समिति के सदस्यों से बैठक करें।इस दौरान अपरजिलाधिकारी/महोत्सव उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि महोत्सव के लिये आवंटित धन 40लाख रुपये में से पहली किस्त13लाख33हजार रुपये समिति के खाते में आचुकी है।जल्द ही महोत्सव समिति के सचिव/उपजिलाधिकार सदर व समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर तिथि निर्धारण के साथ ही मगहर महोत्सव के आयोजन की रूपरेखा तैयार की जायेगी।ताकि महोत्सव को यादगार बनाया जासके। ::इन्सर्ट:: मगहर।जिलाधिकारी से मिलने गये प्रतिनिधिमंडल में शामिल व्यापारमंडल के नगर अध्यक्ष विजयप्रकाश कन्दू ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि कबीरचौरा परिसर में लगने वाले पारम्परिक खिचड़ी के मेले में छोटे,पटरी,ठेला वाले व्यापारियों की रोजी रोटी जुड़ी रहती है।साथ ही मेले में आसपास के अलावा दूरदराज से भी झूला,सर्कस वाले आकर अस्थायी रूप से दुकान लगाते हैं।जिनकी रोजी रोटी इससे जुड़ी होने के साथ ही वे मेले के आकर्षण का केंद्र भी हुआ करते हैं।उन्हें परिसर में दुकान लगाने से मना न किया जाय।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728