Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गोला उपनगर के माँ हॉस्पिटल पर स्वास्थ्य बिभाग का पड़ा छापा



    अल्ट्रासाउंड मशीन हुआ सीज
     अस्पताल का कोई पेपर नही हुआ उपलब्ध
    छापा पड़ते ही हास्पिटल के अंदर से मरीजो में पड़ी भगदड़

    गोला गोरखपुर! बांसगांव संदेश! 
    गोला उपनगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अगल बगल  कुकुरमुत्ते की तरह निजी अस्पतालों का बाढ़ आ गया है।   क्षेत्र के दूर दराज गावो से सरकारीअस्पताल पर इलाज कराने आने वालों सीधे साधे मरीजो  को दलालों द्वारा अच्छे व सस्ते इलाज का प्रलोभन देकर निजी असप्तालो पर पहुँचा कर  बलि का बकरा बना दिया जा रहा है। सरकारी अस्पताल के अगलबगल खुले निजी अस्पतालों में सारी सुबिधाये  एक्सरे मशीन अल्ट्रासाउंड मशीन के साथ  भ्रूणहत्या का  का भी कार्य जोरो पर चलरहा है।।जिसकी शिकायत  स्वास्थ्य बिभागके जिला अफसरानों तक है ।बुधवार को जिले के एडिशनल सी एम ओ डॉ  ऐ के सिंह  व अधीक्षक  डा योगेंद्र सिंह मय पुलिस बल के साथ गोला कौड़ीराम   सड़क मार्ग पर स्थित माँ हास्पिटल जच्चा बच्चा केंद्र का निरीक्षण किया ।अधिकारियों के पहुचते ही अस्पताल के अंदर से मरीजो का  भागना शुरू होगया ।अस्पताल का कोईपेपर उपलब्ध  नही हुआ। अस्पताल से  अबैध अल्ट्रा साउंड मशीन मिला ।जिसे सीलकर साथ ले गए। अस्पताल के अंदर काफी दवाएं भी उपलब्ध मिली । जिस पर एडिशनल सी एम ओ ने कार्यवाही कराने की   बात कही।  इस निरीक्षण के दौरान जब उनसे पूछा गया कि सरकारी अस्पताल से तहसील मुख्यालय  तक निजी अस्पतालों का बाढ़ आ चुका है ।और इन निजी अस्पतालों पर  कुशल चिकित्सक  सम्भवतः उपलब्ध नही मिलेंगे लेकिन सारी मशीनरी उपलब्ध है ।सीधे साधे मरीजो को बली  का बकरा बना दिया जा रहा है ।उस पर श्री सिंह ने कहा कि जिले से स्वास्थ्य बिभाग की टीम निरन्तर इस प्रयास में है कि फर्जी अस्पताल हर कीमत पर बंद हो ।सबकी जांच हो रही है ।जो लोग जांचमें गलत मिलेंगे उन पर कार्यवाही होगी।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728