Header Ads

ad728
  • Breaking News

    इण्डियन ह्यूमन राइट्स टीम द्वारा चौकी प्रभारी बसन्तपुर को सराहनीय कार्य हेतु,पुष्पवर्षा, प्रशस्ति पत्र,मोमेंटम आदि देकर सम्मानित किया गया

    *इण्डियन ह्यूमन राइट्स टीम द्वारा चौकी प्रभारी बसन्तपुर थाना राजघाट गोरखपुर को उक्त सराहनीय कार्य हेतु,पुष्पवर्षा, प्रशस्ति पत्र,मोमेंटम आदि देकर सम्मानित किया गया*




    *राष्ट्रीय अध्यक्ष मो रज़ी* ने बताया कि गोरखपुर शहर आदि
    में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा अपराधों की रोकथाम के साथ साथ फरियादियो की समस्याओं के त्वरित निस्तारण एवं गुमशूदगी सम्बन्धी सूचनाओं पर संवेदनशील होकर माननीय दृष्टिकोण एवं नि:स्वार्थ भाव से प्रेरित होकर त्वरित कार्यवाही करने हेतु सर्व सम्बन्धित को समय-समय पर निर्देशित किया गया है जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर के लगातार पुलिस की छवि सुधारने एवं मानवीय मूल्यों के प्रति जागरूकता एवं अच्छे कार्यो के प्रति पुलिस बल को प्रोत्साहित करने तथा मानवता से फलीभूत होकर कार्य करने की दिशा में प्रेरित करने के फलस्वरुप कल दिनांक 19.01.2023 को राजघाट पुलिस को एक पीडित एवं गरीब व्यक्ति के खोये हुए करीब 1,45,000/- बरामद कर लौटाने में सफलता प्राप्त हुयी है ।
    *घटना का संक्षिप्त विवरण –* कल दिनांक 19.01.2023 को श्री अरविन्द गुप्ता पुत्र भरत प्रसाद निवासी सिवान (बिहार) अपने बेटे के ईलाज हेतु गोरखपुर आये थे जो कि गोलघर थानाक्षेत्र कैण्ट से ऑटो में बैठकर घण्टाघर बसन्तपुर थाना क्षेत्र राजघाट पर उतरे । बीमार बेटे की देखरेख के चलते आनन-फानन में साथ लाया गया बैग जिसमें 1,45,000/- नगद एवं कुछ कागजात तथा कपड़े इत्यादि ऑटो में ही छूट गये थे । घटना दोपहर करीब 11.30 बजे की है इनके द्वारा जानकारी होने पर शाम करीब 05.00 बजे चौकी बसन्तपुर पर चौकी प्रभारी डॉ0आशीष तिवारी को शायं गश्त के दौरान पैसे/बैग गुम होने की सूचना रोते-बिलखते हुए दी गयी । चौकी प्रभारी बसन्तपुर द्वारा तत्काल पीड़ित अरविन्द गुप्ता उपरोक्त को सांत्वना देते हुए हमराही फोर्स की मदद से त्वरित कार्यवाही करते हुए त्रिनेत्र कैमरे/आई.टी.एम.एस. के माध्यम से सम्बन्धित ऑटो की जानकारी प्राप्त करते हुए मात्र 01.30 घण्टे के अन्दर खोया हुआ 1,45,000/- नगद, बैग व अन्य सामान सहित बरामद करते हुए पीड़ित व्यक्ति उपरोक्त को सकुशल लौटाया गया । पीड़ित व्यक्ति उपरोक्त द्वारा गोरखपुर पुलिस को हृदय से धन्यवाद दिया गया है । इस सम्मान समारोह में
    इंडियन ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद रजी ,सचिव शहाब हुसैन, महानगर अध्यक्ष अमरनाथ जयसवाल ,मंडल अध्यक्ष अनिल जयसवाल,पार्षद संजीव सिंह सोनू, संरक्षक हाजी अरशद जमाल समानी,महानगर उपाध्यक्ष सुशील अग्रहरी, राजू शर्मा, डॉक्टर संगठन मंत्री तबरेज, डॉक्टर राशिद ,मेहंदी हसन, महानगर मंत्री करार मिर्जा, बदरुल हक ,अरविंद गुप्ता सुशील शर्मा ,बीडी अंसारी, संगठन मंत्री अंजुम तारीख ,मीडिया इंचार्ज रेहान अहमद,तनवीर हुसैन, उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728