Header Ads

ad728
  • Breaking News

    लक्ष्य प्राप्ति तक संघर्ष करना हर व्यक्ति का मुख्य उद्देश्य है -डॉ धर्मेंद्र सिंह

    लक्ष्य प्राप्ति तक संघर्ष करना हर व्यक्ति का मुख्य उद्देश्य है-डॉ धर्मेंद्र सिंह सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।संघर्ष हमें विजय दिलाती है और विजय से लक्ष्य प्राप्त होता है। व्यक्ति को अपने लक्ष्य प्राप्ति तक संघर्ष करते रहना चाहिए यही दर्शन था हमारे देश के युवा प्रणेता विवेकानंद जी का। 


     उक्त बातें विधान परिषद सदस्य डॉ धर्मेंद्र सिंह ने कही। वह गुरुवार को नगर पंचायत घाघसरा के राष्ट्रीय युवा महोत्सव कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भारतीय युवाओं के प्रणेता श्रोत रहे महान विद्वान विवेकानंद जी ने भारतीय युवाओं को एक नई प्रेरणा प्रदान की और विश्व मंच पर खुद आगे बढ़कर देश का नाम रोशन किया। सभा संचालन कर रहे सहजनवा विधायक प्रदीप शुक्ला ने कहा कि-विवेकानंद जी समाज के चतुर्दिक विकास के समर्थक थे। उनका मत था कि जिस देश के युवा जितने शिक्षित और बुद्धिमान तथा ताकतवर होंगे, वह देश उतना ही विकास करेगा। सभा संचालन कर रहे युवा भाजपा नेता रामबचन चौरसिया ने कहा कि- विवेकानंद भारत को विश्व गुरु बनाने का सपना देखा था । यह काम देश के युवा कर सकते हैं,मां शारदे हमें मिलकर एक दिशा में संघर्ष करना होगा। सब के सहयोग से लक्ष्य प्राप्ति होगी । सभा में-ब्लॉक प्रमुख शशी प्रताप सिंह समेत कई वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे । उक्त- अवसर पर ब्लाक प्रमुख शशि प्रताप सिंह, ब्लाक प्रमुख पिपरौली-दिलीप यादव, मंडल अध्यक्ष शिवचरण प्रसाद, रम्मू दुबे, हरीनाथ राज, डॉक्टर आर डी सिंह, रामबचन चौरसिया, ओमप्रकाश तिवारी, विजय नाथ मिश्र, राकेश कुमार, अधिवक्ता श्याम बिहारी त्रिपाठी, प्रेम नारायण चौबे, राम प्रताप सिंह, आलोक त्रिपाठी, ध्रुव चंद गौड़, राजू पांडे, राम जनक मौर्य, राकेश कुमार, धर्मराज गौड़, अधिवक्ता रंगनाथ पांडे समेत कई लोग मौजूद थे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728