Header Ads

ad728
  • Breaking News

    केआईपीएम के छात्रों द्वारा बनाया गया इलेक्ट्रिक हाइब्रिड साइकिल

    केआईपीएम के छात्रों द्वारा बनाया गया इलेक्ट्रिक हाइब्रिड साइकिल सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।केआईपीएम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी गिडा गोरखपुर के प्रांगण में स्थित इनोवेशन एवं इनक्यूबेशन सेंटर में वी एस एनर्जी के सहयोग से केआईपीएम के छात्र छात्राओं ने इलेक्ट्रिक हाइब्रिड साइकिल का निर्माण किया है यह इलेक्ट्रिक हाइब्रिड साइकिल किसी सामान्य साइकिल जैसी ही होती है लेकिन इसमें बैटरी से चलने वाली मोटर लगी होती है जिससे पेडल चलाते समय कम मेहनत लगती है ।


    अगर आप मोटर सपोर्ट नहीं चाहते तो भी इसे एक समान साइकिल जैसे चलाया जा सकता है साथ ही बिना पैडल चलाएं सिर्फ बैटरी पावर से भी इस इलेक्ट्रिक साइकिल को 25 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से चलाया जा सकता है यह साइकिल बहुत ही कम लागत में बनाया गया है I इलेक्ट्रिक हाइब्रिड साइकिल का लॉन्च मुख्य अतिथि श्री राजेश सिंह एडीएम फाइनेंस गोरखपुर की मौजूदगी में अन्य अतिथि गणों में ऐम्स गोरखपुर से आए डॉ प्रदीप, डॉ अनिल कोपारकर, डॉ राम, एहसास नशा मुक्ति केंद्र गोरखपुर के सीईओ सच्चिदानंद एवं वी एस एनर्जी के सीईओ इंजी विवेक सिंह की उपस्थिति में केआईपीएम के इनोवेशन सेंटर में किया गया I उपरोक्त इलेक्ट्रिक हाइब्रिड साइकिल लांचिंग के अवसर पर संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विनोद कुमार सिंह ने उपस्थित छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा इस इलेक्ट्रिक साइकिल से आप पर्यावरण में फालतू का प्रदूषण फैलाने से बचेंगे यदि आप 10 से 60 किलोमीटर के अंदर ट्रैवल करते हैं या घर के छोटे-मोटे काम के लिए मार्केट जाना पड़ता हो इसके लिए तेल की खपत को रोकने के लिए आप इस इलेक्ट्रिक साइकिल को खरीद कर अब उस काम को कर सकते हैं साथ ही साथ उन्होंने इलेक्ट्रिक साइकिल के फायदों मे जैसे यदि आप इलेक्ट्रिक साइकिल से चलते हैं तो आपको पुल, ओवर ब्रिज, चढ़ाई वाले जगह पर बिना पैडल पर जोर दिए आप जा सकते हैं, आपको कोई पेट्रोल पंप पर चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा और आप पर्यावरण का भी ख्याल रखेंगे विस्तृत चर्चा की I इस अवसर पर संस्था के निदेशक डॉ एसके पाठक, सह निदेशक श्री पी सी श्रीवास्तव, निदेशक एचआर डॉ एस पी सिंह, एडिशनल निदेशक डॉक्टर जाहिद रियाज खान, हेड इनोवेशन सेल डॉ साह फतेह आजम, प्लेसमेंट अधिकारी श्री संजय गुप्ता, इंजी सत्यम राय के साथ 200 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे I

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728